इंदौर

Indore News : रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना : बेटे की शिकायत पर मां समेत 5 पर मामला दर्ज

paliwalwani
Indore News : रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना : बेटे की शिकायत पर मां समेत 5 पर मामला दर्ज
Indore News : रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना : बेटे की शिकायत पर मां समेत 5 पर मामला दर्ज

इंदौर. शहर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 14 साल के नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य और यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चे ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ अश्लील हरकत करते हुए देख लिया था, जिसके बाद से उसकी मां के प्रेमी और उसके दोस्तों ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया और अप्राकृतिक कृत्य करते वीडियो भी बना लिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

खजराना थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये घटना तब सामने आई, जब 14 साल के नाबालिग ने पहले अपने पिता और फिर पुलिस को आकर पूरा घटनाक्रम बताया. बच्चे ने बताया कि कुछ समय पहले जब वह और उसकी मां घर पर अकेले थे, तो वह अपने ऊपर के कमरे में सो रहा था लेकिन नीचे के जिस कमरे में उसकी मां सोई हुई थी वहां से कुछ आवाजें आ रही थीं. आवाजें सुनकर 14 वर्षीय बालक सीधे अपनीं मां के कमरे में चले गया लेकिन वहां का मंजर देख कांप उठा. उसकी मां एक युवक के साथ बेहद आपत्तिजनक हालत में थी. इसके बाद उसकी मां के प्रेमी और प्रेमी के दोस्त ने उसे धमकाया कि किसी को भी जानकारी देने पर उसे जान से मार देंगे.

इस घटना से डरी आरोपी महिला ने आनन-फानन में 14 वर्षीय बेटे को उसके मामा के घर यूपी भेज दिया. उसे डर था कि कहीं उसका बेटा ये जानकारी उसके पति को न दे दे. नाबालिग ने आरोप लगाया कि यूपी में भी उसके मामा ने उसे बहुत प्रताड़ित किया, जिसके बाद वह वापस लौट आया. उसने आरोपियों के नाम लेते हुए कहा कि उसके वापस लौटने के बाद मां के प्रेमी सोहोल व शाकिब ने मां के सामने ही अप्राकृतिक कृत्य किया और उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी.

इस मामले को लेकर खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेधव ने बताया, ” मां और उसके प्रेमी की प्रताड़नाओं से तंग आकर नाबालिग ने अपने पिता को पूरी मामले की जानकारी दे दी. इसके बाद पिता के साथ आकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. नाबालिग की शिकायत पर बच्चे की मां, मामा, प्रेमी सोहेल, शाकिब व एक अन्य युवक के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित, सहित गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोज की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News