इंदौर
Indore News : नगर निगम में होर्डिंग घोटाला
Anil Bagoraइंदौर :
नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा शहर में विज्ञापन के होर्डिंग लगाने के लिए मार्केट विभाग ने जारी किए गए टेंडर में जमकर घोटाला सामने आया हैं, इसके पहले भाग के रूप में देखिए कि जिन कंपनियों को यह ठेका दिया गया था, उन्होंने जहां अनुमति नहीं थी वहां भी होर्डिंग्स लगा दिए हैं.
रीगल सर्कल पर जहां सिर्फ एक होर्डिंग की अनुमति दी गई थी, वहीं शास्त्री ब्रिज से पलासिया के बीच कंपनी ने अवैध रूप से 6 होर्डिंग लगा दिए हैं...! अनुमति देने वाले नेता अफसर शिकायतों के बाद भी मौन दर्शक बने बैठे हैं. वहीं इंदौर के प्रथम नागरिक महापौर के संज्ञान में आने के बाद संभवता अवै होर्डिंग घोटाले की जांच एक सप्ताह में करवाकर दोषी अधिकारी, कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही कर शहर में होर्डिंग, बैनर लगाएं जाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ताकि शहर स्वच्छ और साफ दिखाई दे. ये तभी संभव हैं, जब दोषीयों पर सख्त कार्यवाही की जाए. वरना इंदौर शहर हमारा नंबर तो हैं ही.