इंदौर
Indore News : पत्नी के प्रेमी पर सुपारी देकर हत्या कराने की आशंका : उज्जैन में वकील की तलाश ?
paliwalwaniपुलिस को सुपारी देकर हत्या की आशंका : पांच हजार का इनाम घोषित
इंदौर.
इंदौर में डॉक्टर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस ने पत्नी के प्रेमी पर सुपारी देकर हत्या कराने की आशंका जताई है, मामले में उज्जैन के एक वकील की तलाश है.
डॉ. सुनील साहू की पत्नी सोनाली का उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले एक वकील से प्रेम प्रसंग चल रहा था. क्या है, पूरा मामला इंदौर में वीआईपी परस्पर नगर निवासी 29 वर्षीय डॉ. सुनील की शुक्रवार रात कुंदन नगर स्थित क्लीनिक (जीवन धारा) में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शनिवार को उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र पहुंची तो सफेद कार (एसयूवी) मिली. गोली मारने के बाद बदमाश इसी कार से फरार हुए थे.
इस पर पुलिसकर्मी आरोपित जो पेशे से एक वकील के घर पहुंचे तो परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया. इसी बीच आरोपित व्यक्ति छत से कूद कर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली को कुंभराज (गुना) से हिरासत में ले लिया.
उधर रविवार रात राजेंद्र नगर थाने में सोनाली से पूछताछ की तो उसने संतोष से प्रेम-प्रसंग की बातस्वीकार ली. अफसरों का दावा है, कि हत्या सुपारी देकर करवाई है, गोली मारने वाले शूटर की लोकेशन अब उत्तर प्रदेश की मिल रही है. जिस होम्योपैथिक डाक्टर की हत्या हुई. उसकी पत्नी सोनाली एक आईटी कंपनी में एसीओ का काम करती है. वही आरोपित संतोष की भी उज्जैन में एडवाइजरी फर्म है और उसका काम सोनाली के जिम्मे ही था.