इंदौर

Indore News : निगम आयुक्त ने झोनल अधिकारी का किया डिमोशन : एक वर्ष तक सिर्फ उपयंत्री ही रहेंगे

paliwalwani
Indore News : निगम आयुक्त ने झोनल अधिकारी का किया डिमोशन : एक वर्ष तक सिर्फ उपयंत्री ही रहेंगे
Indore News : निगम आयुक्त ने झोनल अधिकारी का किया डिमोशन : एक वर्ष तक सिर्फ उपयंत्री ही रहेंगे

पुलिस विभाग के बाद निगम में भी प्रारंभ हुई डिमोशन की करवाई

इंदौर. पुलिस विभाग के बाद अब नगर निगम में भी दोष सिद्ध होने पर अधिकारियों के पद के डिमोशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. प्रारंभिक तौर पर एक झोनल अधिकारी का डिमोशन कर उसे उसके मूल पद उपयंत्री के पद पर भेजा गया है.

निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा 24 जनवरी 2025 को जारी आदेश में निगम के झोन 14 के झोनल अधिकारी रहे, सतीश गुप्ता के खिलाफ उक्त करवाई की गई है. निगम आयुक्त वर्मा ने गुप्ता को बहाल करते हुए दो वेतन वृद्धि रोकने के साथ ही एक वर्ष तक गुप्ता को उपयंत्री के अलावा कोई कार्य नहीं देने और वित्तीय भुगतान बिलिंग के अधिकार नहीं देने के आदेश दिए हैं.

बताया जाता है कि सतीश गुप्ता झोन 14 में झोनल अधिकारी के पद पर पदस्थ थे, इस दौरान वार्ड क्रमांक 79 में एक सड़क के निर्माण में भुगतान को लेकर उन पर आरोप लगे थे. निगम आयुक्त द्वारा कराई गई जांच में उक्त आरोप आंशिक रूप से सिद्ध हुए. इसके बाद निगम आयुक्त द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News