इंदौर
indore news : अभ्यास मंडल कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं, पुलिस जन जागरुकता अभियान के लिए सड़क पर उतरे
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर : शहर के यातायात सुधार जन जागरुकता अभियान की इस श्रृंखला में अभ्यास मंडल ने आज शाम शिवाजी प्रतिमा चौराह पर यातायात सम्हाला.
समाज कार्य महाविद्यालय के छात्रों ने सीपी मैथ्यू, मोहित जाट, ट्रैफिक वार्डन संघठन के राधाकृष्ण जाकेटियां, श्रवण बडगुजर के नेतुत्व में शिवाजी प्रतीमा चौराह के सभी सिग्नल प्वाइंट पर अभ्यास मंडल कार्यकर्ता, यातायात पुलिस, हाथो में जन जागरुकता की तख्तियां लेकर यातायाय सुगमता से संचालित कर रहे थे.
नियमो का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब की कली भेट कर रहे थे. अभ्यास मंडल द्वारा तैयार किया गया. यातायात नियमो का पालन करने का स्टीकर भी गाड़ी पर लगा रहे थे.
प्रारंभ में कैलाश जाट यातायात एसआई ने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात सम्हालने हेतु प्रशिक्षण दिया, इस अवसर पर बिशप चाको ने अभ्यास मंडल की इस पहल का स्वागत किया और छात्रो को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए,
अभ्यास मंडल के रामेश्वर गुप्ता, डॉ. शंकर गर्ग, आलोक खरे, अभिनव धनोतकर, शफी शेख, पीसी शर्मा, हरेराम वाजपाई, अरविंद पोरवाल, मुरली खंडेलवाल, एन के उपाध्याय, पराग जटाले, स्वप्निल व्यास, द्वारका मालविया उपस्थित थे, संचालन मालासिंह ठाकुर, वेशाली खरे ने किया.