इंदौर

इंदौर : एप्प के माध्यम से की जावेगी 75 पौधों की मॉनिटरिंग

Paliwalwani
इंदौर : एप्प के माध्यम से की जावेगी 75 पौधों की मॉनिटरिंग
इंदौर : एप्प के माध्यम से की जावेगी 75 पौधों की मॉनिटरिंग

बीके ब्रह्माकुमारी संस्थान व एसजीएसआईटीएस का संयुक्त वृक्षारोपण : आज़ादी के 75 वर्ष का आयोजन 75 वृक्ष रोपकर किया गया

इंदौर : श्री गोविंदराम सक्सेरिया तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान व ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बुधवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर संस्थान परिसर में 75 पौधो का रोपण किया गया। इन पौधों के रख-रखाव को कल्पतरूह एवं अंकुर (वायुदूत) एप्प के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा।

देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव पर श्री गोविंदराम सेकसरिया तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान परिसर में ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर कल्पतरूह अभियान  के अंतर्गत संस्थान परिसर में 75 पौधे लगाए गए। इन सभी पौधों की मॉनिटरिंग कल्पतरूह एवं शासकीय अंकुर (वायुदूत) एप्प के माध्यम से किया जाना तय किया गया है। साथ ही हर माह इन पौधों की स्थिति की एवं इनको रौपने वालों के लिए आध्यात्मिक संदेश के द्वारा जानकारी सार्वजनिक कर साझा की जाएगी। यह प्रक्रिया इस एप्प के माध्यम से लगातार 6 महीने तक जारी रहेगी।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना, सिविल इंजीनियरिंग एवं एप्लाइड मेकेनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष बीके डाॅ.एच.के. महियर, ब्रह्माकुमारीज़ की जोनल कोऑर्डिनेटर इंदौर जोन बीके हेमलता दीदी, कोर कमेटी सदस्य मीडिया जोन बीके अनिता दीदी, असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक तिवारी, एलेक्स कुट्टी सहित संस्थान फेकल्टी, विभागाध्यक्षो,डीन एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News