इंदौर

अगले दो दिन तक इंदौर लॉकडाउन, जरूरी सामान की सप्लाय रहेगी जारी

Paliwalwani
अगले दो दिन तक इंदौर लॉकडाउन, जरूरी सामान की सप्लाय रहेगी जारी
अगले दो दिन तक इंदौर लॉकडाउन, जरूरी सामान की सप्लाय रहेगी जारी

इंदौर । घातक कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन ने इंदौर को अगले दो दिनों के लिए लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। जिसमें लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। कलेक्टर लोकेश जाटव ने अपने आदेश में कहा है कि जिलेे में सर्तकता को देखते हुए यह निर्देश दिए जाते है कि लोग घरों में ही रहे और बहुत ही जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले । हालांकि इस दौरान दवाईयां, दूध और अन्य जरुरी सामान की सप्लाई होती रहेगी। शहर की सीमा में आने वाले लोगों की जांच भी जरूरी होगी। बस संचालकों के लिए भी कहा गया है कि अगर उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके सभी राज्यसरकार के सभी कार्यालय मेें काम करने वाले कर्मचारियों को 31 मार्च तक घरों से ही काम करने की छूट रहेगी।  इ धर सोमवार को शहर में चलने वाली आईबस और सिटी बस का संचालन दोपहर साढ़े 12 बजे से रोक दिया गया है। आई बस के स्टॉप भी बंद कर दिए गए इसके अलावा सभी पर्यटन,मनोरजंन,धार्मिक स्थल,मैरिज हॉल बंद रहेेंगे।

इन्हें छूट रहेगी

खाद्य  पदार्थ

दवा चिकित्सा उपकरण

अस्पताल, दवा दुकान ,पेट्रोल पंप

टिफिन पार्सल सेंटर

फार्मा मास्क सेनेटाईजर निमार्ण फेक्ट्री

किराना दुकानें

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News