Monday, 04 August 2025

इंदौर

इंदौर : रेड लाईट जम्प की तो लायसेंस होंगे हमेशा के लिए निरस्त, अब तक 2750 लायसेंस निलंबित

Pushplata
इंदौर : रेड लाईट जम्प की तो लायसेंस होंगे हमेशा के लिए निरस्त, अब तक 2750 लायसेंस निलंबित
इंदौर : रेड लाईट जम्प की तो लायसेंस होंगे हमेशा के लिए निरस्त, अब तक 2750 लायसेंस निलंबित

इंदौर। शहर में रेड लाईट जम्प से दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस सन्दर्भ में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ट्रैफिक पुलिस और आर.टी.ओ. को सख्त निर्देश दिये हैं कि ऐसे वाहन चालक जो लगातार रेड लाईट जम्प करते हैं, उनके लायसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दिये जाए। इस संबंध में एक अभियान चलाया जाए और ऐसे लोगों की पहचान की जाए जो बार-बार रेड लाईट जम्प कर रहे है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि जो लोग तेज गति से वाहन चला रहे है, शराब पी कर वाहन चला रहे है या वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात कर रहे है, इन पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। यह लोग सड़क पर होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। साथ ही जो ऑपरेटर अपनी बसें रास्ते में खड़ी कर सवारियों बैठा रहे हैं, उन पर भी कार्यवाही होना चाहिए, इससे यातायात बाधित होता है। अप्रैल 2023 से अब तक ट्रेफिक पुलिस की रिपोर्ट पर प्रथम अपराध पर इन्दौर आर.टी.ओ द्वारा 2750 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित किये जा चुके हैं। यह कार्यवाही लगातार जारी है। अब इन वाहन चालकों द्वारा फिर से रेड लाईट जम्प करने पर इन के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

दो माह में 12 लाख की वसूली की गई

क्षेत्रीय परिहवन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऐसे वाहन चालक जिन के लायसेंस निरस्त होंगे उनका लायसेंस भविष्य में कभी भी किसी भी परिवहन कार्यालय से नहीं बन पाएगा। वह हमेशा के लिए वाहन चलाने से वंचित रह जाएगें। जिनके लायसेंस निलंबित किये गये है, उन्हें चैकिंग के दौरान अथवा दुर्घटना की स्थिति में बिना लायसेंस के माना जायेगा, चालानी कार्यवाही के साथ उन्हें इन्श्योरेंस क्लेम भी नहीं मिलेगा। कहा गया है कि जिनके लायसेंस निलंबित है वह निलंबन अवधि में वाहन नहीं चलाए। इन्दौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की टीम द्वारा विगत दो माह में मोटरयान अधिनियम के उल्लघंन में 1050 वाहनों पर कार्यवाही की जिसमे लगभग 12 लाख रूपये की वसूल की गई है। यह कार्यवाही भी निरंतर जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News