इंदौर

इंदौर गौरव उत्सव : कला, साहित्य एवं संगीत को समर्पित 30 मई को विधानसभावार होगी अनोखी शाम

Paliwalwani
इंदौर गौरव उत्सव : कला, साहित्य एवं संगीत को समर्पित 30 मई को विधानसभावार होगी अनोखी शाम
इंदौर गौरव उत्सव : कला, साहित्य एवं संगीत को समर्पित 30 मई को विधानसभावार होगी अनोखी शाम

इंदौर : इंदौर में 31 मई 2022 तक आयोजित इंदौर गौरव उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत 30 मई को विधानसभावार  कला, साहित्य एवं संगीत को समर्पित अनोखी शाम होगी। 

30 मई को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-एक का कार्यक्रम शाम 6 बजे से बड़ा गणपति पर तथा राऊ विधानसभा का कार्यक्रम भोलाराम उस्ताद मार्ग पर आयोजित होगा। इसी तरह शाम 7 बजे से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-दो का कार्यक्रम नक्षत्र परिसर, इंदौर-तीन का कार्यक्रम कृष्णपुरा छत्री, इंदौर-चार का कार्यक्रम रंजीत हनुमान मंदिर, इंदौर-पाँच का कार्यक्रम तिलक नगर स्कूल में होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित एक अनूठा उत्सव 29 मई को

गौरव उत्सव के तहत इंदौर के गाँधी हॉल में 29 मई रविवार को शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित अनूठा उत्सव होगा। इसके तहत 24 घंटे का म्यूजिक / डांस कॉन्सर्ट का आयोजन किया जायेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News