इंदौर

इंदौर गौरव : अल्ट्रा मैराथन रनर कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर गौरव : अल्ट्रा मैराथन रनर कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन
इंदौर गौरव : अल्ट्रा मैराथन रनर कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन

इंदौर :

  • इंदौर शहर के साथ पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के इकलौते अल्ट्रा मैराथन रनर कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ हैं. उन्होंने कई राष्ट्रिय,अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेकों सफलता हासिल करने वाले इंटरनेशनल अल्ट्रा मैराथन रनर कार्तिक जोशी का चयन एशियन गेम में होने से इंदौर शहर के लिए गौरव का विषय है. कार्तिक ने देश और शहर का मान बढ़ाया है.

बेंगलुरू में कार्तिक सहित एशिया के सैकड़ों धावक दौड़ेंगे

पालीवाल समाज के युवा गौरव प्रतिभा के धनी कार्तिक ओम प्रकाश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि 100 किलोमीटर की इस चैम्पियन शीप में 30 जुलाई 2023 को बेंगलुरू में कार्तिक सहित एशिया के सैकड़ों धावक दौड़ेंगे. इस स्पर्धा के लिए कार्तिक देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने मैदान में उतरेंगे जिसके लिए कार्तिक जी जान से तैयारी में जुट गए है. 30 जुलाई को ही चैम्पियन शीप होने से तैयारी का समय बहुत कम बचा है. तो तैयारी के लिए अब सुबह दोपहर और रात के तीन, अलग अलग फॉर्मेट में तैयारी करना होगी. एक्स्ट्रा तैयारी करने से अपना बेस्ट परफामेंस देने में मदद मिलेगी.

अभी हाल ही में कार्तिक ने साउथ अफ्रिका में 88 किलोमीटर की कामरेड रन मैराथन में सिल्वर मैडल जीत 100 साल के कामरेड रन मैराथन के इतिहास में सिल्वर मैडल जितने वाले इकलौते भारतीय धावक बनने के साथ ही भारत के सब से तेज धावक भी बन भारत को गौरवान्वित कर चूके है. साथ ही कार्तिक (USA) अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड चैंपियन शीप की तैयारी में जी जान से जुटे है.

115 से ज्यादा गोल्ड और सिल्वर जीते

कार्तिक जोशी इंडिया बैकेड अल्ट्रा में 41 घंटे में 274 किलोमीटर दौड़कर गोल्ड हासिल कर चुके हैं. महाबलेश्वर इंडिया मैराथन में 90 किमी 9 घंटे 47 मिनट में पूरे कर उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. कार्तिक जोशी ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुई कॉमरेड मैराथन 7 घंटे 51 मिनट में पूरी की थी, तब यह दौड़ 90 किलोमीटर की हुई थी. इसमें वे बिल रोवन मेडल जीत चुके हैं. इंदौर में अब तक 4 बार हुई 12 घंटे की स्टेडियम रन में कार्तिक जोशी  ने चारों बार सफलता हासिल की है. 12 घंटे में 121 किलोमीटर की दौड़ में भी वे गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. कार्तिक जोशी का दावा है कि वे 115 से ज्यादा गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News