Wednesday, 10 September 2025

इंदौर

इंदौर : बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों ने सीखे गुड पेरेंटिंग के गुर

विनोद गोयल
इंदौर : बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों ने सीखे गुड पेरेंटिंग के गुर
इंदौर : बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों ने सीखे गुड पेरेंटिंग के गुर

इंदौर : (विनोद गोयल...) मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश और मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में कर्मचारी कल्याण गतिविधियों का सतत संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में जॉय सेंटर ऑफ लाइफ कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार की शाम पोलोग्राउंड स्थित सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कंपनी कर्मचारियों, अधिकारियों को गुड पेरेंटिंग के गुर सिखाए गए।

आयोजन में संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। श्री उपाध्याय ने कहा कि पहले संयुक्त परिवार होने से बच्चों के माता-पिता के नौकरी पर जाने के कारण अन्य परिजन, दादा-दादी आदि संभालते थे, सिखाते थे, कठिनाइयों से बचाते थे। आज एकल परिवार होने से नौकरी पेशा कर्मचारियों, अधिकारियों पर बच्चों को अच्छा बनाने का भार और भी बढ़ गया है। इस दौरान वक्ता के रूप में श्रीमती रीना चौधरी ने कहा कि दो से पांच, पांच से आठ और आठ से बारह वर्ष की उम्र के बच्चों पर अलग अलग प्रक्रिया और दैनिक कार्यों, व्यव्हार में बदलाव के साथ ही विकास, सकारात्मकता, मानसिक विकास के लिए प्रयास करना बहुत आवश्यक है।

पालक बच्चों के साथ अच्छा व्यव्हार करे, माता और पिता दोनों ही बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागिता जरूरी है। बच्चों को स्टोरी के माध्यम से अच्छी बातों, इतिहास, नैतिक शिक्षा, सच्चाई धर्म का पालन, बहादुरी, त्याग आदि के बारे में बताया जाना चाहिए। बच्चा घर में पालकों के कार्य, व्यव्हार में जैसा अनुभव करता है, वैसा ही अनुसरण करने का प्रयास करता है, अतः पालक बच्चों से पहले स्वयं अच्छाई, बुराई का ध्यान रखे। संचालन श्रीमती रूपाली गोखले ने किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News