Saturday, 29 November 2025

इंदौर

इंदौर निगम परिषद् का सम्मेलन भारी हंगामेदार : जीतू यादव ने अपनों को ही घेरा...!

paliwalwani
इंदौर निगम परिषद् का सम्मेलन भारी हंगामेदार : जीतू यादव ने अपनों को ही घेरा...!
इंदौर निगम परिषद् का सम्मेलन भारी हंगामेदार : जीतू यादव ने अपनों को ही घेरा...!

इंदौर.

इंदौर में निगम परिषद् का सम्मेलन भारी हंगामेदार तो है ही, वहीं कई मुद्दों पर लापरवाही का ठिकरा अधिकारियों पर नेता फोड़ते नजर आए. इस बीच पार्षद जीतू यादव तब हाईलाइट हो गए, जब उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता अश्विनी शुक्ल को ही घेर दिया.

दरअसल, मुक्तिधामों में फैली अव्यवस्थाओं पर पार्टी सहित निगम के खिलाफ बोले और कहा कि पिछले 6 महीने से झेडओ को शिकायत की जा रही है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही. आलम यह है कि अंतिम यात्रा के समय लोग श्शान घाट के गड्डों का पानी खाली करते हैं और फिर उन्हें अंतिम क्रिया करना पड़ती है..

वहीं पार्षद महेश चौधरी ने भी सीधे कमिश्नर से ही सवाल कर डाला और चंदन नगर में लगे धर्म विशेष के नामकरण का मुद्दा भी परिषद् में गरमाया.. पार्षद ने सस्पेंड अधिकारियों की पुनः वापसी पर भी कमिश्नर से सवाल किए. वहीं वैभव देवलासे के खिलाफ भी पूरा सदन एकजुट नजर आया.

दबी जुबान यह बात भी चटकारे लेते हुए चर्चा में रही कि जो भाजपाई जिन अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, वे उन्हीं के 'साथियों' की बदौलत ही निगम में वापसी कर पाए..?!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News