इंदौर

इंदौर कोरोना अपडेट : 147 नए पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिले : एक की मौत : प्रशासक और नेताजी मौन...!

Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर कोरोना अपडेट : 147 नए पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिले : एक की मौत : प्रशासक और नेताजी मौन...!
इंदौर कोरोना अपडेट : 147 नए पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिले : एक की मौत : प्रशासक और नेताजी मौन...!

इंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 17 अगस्त 2020 सोमवार को इंदौर में 147 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 7 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 2406 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 1856 रही। जिनमें से कुल 1704 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 10191 हो गई है। कल एक जने की मौत हुई। कल तक कुल 345 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 65 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 6683 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 11 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 5833 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 180864 हो गई हैं। सोमवार को बाजारों में वाहनों की काफी भीड़ दिखाई दी। सोशल डिस्टेंसिंग का हर जगह उल्लंघन होता रहा है। प्रशासक, राजनीतिक दलों और व्यापारियों के बीच इंदौर और उसके आस-पास गांव की जनता ज्यादा संक्रमित हो रही है। बाजारों में बिना मतलब की भीड़ प्रशासक को चिंता में डाल रही है। अब नेता जी मौन रहकर इंदौर वासियों को बेहाल छोड़ दिया। कई जगहों पर धार्मिक काम धर्मशाला में आयोजित हो रहे है, वही अंतिम यात्रा में लोगों की बढ़ती भीड़ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा फैला रही हैं। इंदौर में तेजी से फैल रहा संक्रमित वायरस से हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रशासन अपनी और से तमाम सुविधाएं मुहैया करा रहा है लेकिन लापरवाही जनता की ओर से दिखाई दे रही है, जिसके चलते तेजी से इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार वृद्वि दर देखने को मिल़ रही है। (फोटो फाईल)

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app   सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News