इंदौर

इंदौर शहर कांग्रेस एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा श्री कमलनाथ जी द्वारा घोषित वचन पत्र का हुआ विमोचन

Anil Bagora
इंदौर शहर कांग्रेस एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा श्री कमलनाथ जी द्वारा घोषित वचन पत्र का हुआ विमोचन
इंदौर शहर कांग्रेस एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा श्री कमलनाथ जी द्वारा घोषित वचन पत्र का हुआ विमोचन

इंदौर : 

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी एवं मप्र राजीव विकास केंन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव मप्र राजीव विकास केंन्द्र के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष बजाज प्रदेश महामंत्री मुकेश पुरी के नेतृत्व में इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा कांग्रेस के 9 प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव में जीताने एवं प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी द्वारा 11 वचन के वादों का विमोचन पंढीनाथ चौराहे पर किया गया.

देवेन्द्र सिंह यादव ने पालीवाल वाणी को बताया कि जो विधानसभा एक के प्रत्याशी श्री संजय शुक्ला, विधानसभा तीन के प्रत्याशी श्री पिन्टू जोशी, दो के प्रत्याशी श्री चिंटू चौकसे विधानसभा चार के प्रत्याशी श्री राजा मंधवानी, विधानसभा पांच के प्रत्याशी श्री सत्यनारायण पटेल, विधानसभा राऊ के प्रत्याशी श्री जीतू पटवारी, विधानसभा देपालपुर के प्रत्याशी श्री विशाल पटेल, विधानसभा महू के प्रत्याशी श्री राम किशोर शुक्ला, विधानसभा सांवेर के प्रत्याशी रिना बौरासी सेतिया जी को जीताने हेतु पर्चो का वितरण घर घर जाकर प्रचार-प्रसार कर जगह जगह मोहल्ले मुख्य चौराहों बजारो में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी और वचन पत्र बांटे जाएंगे. इंदौर जिला एवं शहर प्रभारी श्री महेन्द्र जोशी जी, सभी मोर्चा संगठन प्रभारी श्रीमति शोभा ओझा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव जी, इंदौर शहर कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गोलू अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में आयोजित होंगा.

इस दौरान मुख्यरूप से देवेन्द्र सिंह यादव, मनीष बजाज, मुकेश पूरी, नितिश भारद्वाज, लक्की वर्मा, विरू झाझोट, गब्बर खान, राजू पाल, कालू जयसवाल, मंणडल मेहर, अमजद खान, जीतू होलकर, सुशील सोनी, श्याम भिलवारे, अभिषेक गावड़े, कमल विहरे, विनोद चौहान, योगेश विहरे, वासुदेव पाण्डे, राहुल साठे, मुकेश यादव, सन्नी राजपाल, विवेक खंण्डेलवाल, गिरीश जोशी, अनुप शुक्ला, यशपाल गेहलोद, लक्ष्मण खत्री, दीपक छाबड़ा, दीपक वानखेड़े, लोकेश सोलंकी, गिरीश चितले, राजू बंजरंगी, कमल बघेल आदि मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News