इंदौर

इंदौर बना कोरोना का हॉट स्पाट : जनता और शासन की लापरवाही से 319 कोरोना पॉजिटिव मरीज ने चिंता बढ़ाई

sunil paliwal
इंदौर बना कोरोना का हॉट स्पाट : जनता और शासन की लापरवाही से 319 कोरोना पॉजिटिव मरीज ने चिंता बढ़ाई
इंदौर बना कोरोना का हॉट स्पाट : जनता और शासन की लापरवाही से 319 कोरोना पॉजिटिव मरीज ने चिंता बढ़ाई

इंदौर : (सुनील पालीवाल...) देशभर में महामारी के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने हड़कंप मचाकर रखा हुआ है वही इंदौर में हालत दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. सरकार/प्रशासन और जनता की लापरवाही ने इंदौर को कोरोना का हॉट स्पाट बना कर रख दिया. जिसके चलते कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. कल दिनांक 4 जनवरी 2022 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर के डॉ. बी.एस. सैत्या द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि 319 पॉजिटिव संक्रमित मरीज और 15 रिपीट सेम्पल मिले. वही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना तो आऊट ऑफ कंट्रोल होता दिख रही है. विशेषज्ञों ने तो तीसरी लहर आने के संकेत तक दे दिए हैं. महामारी के चपेट में कलेक्टर, एसडीएम से लेकर डॉक्टर भी संक्रमित होने लगे हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है.

एसडीएम/कलेक्टर संक्रमित..एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ मामले

दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर में 319 नए संक्रमित इंदौर में ही मिले हैं. जिसमें एक मरीज की मौत हो गई है, वहीं संक्रमितों में एसडीएम अक्षय मर्काम, वहीं दतिया कलेक्टर संजय कुमार, उनकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो गए हैं. 

इंदौर में होगी और सख्ती, कलेक्टर ने कहा-ये वैरियंट बेहद खतरनाक

वहीं इंदौर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना को देखते हुए शहर के कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोरोना के केस जिस रफ्तार जिस प्रकार से लगातार बढ़ रही हैं, वह बेहद खतरनाक है. आने वाले दिनों में हमें और कड़े प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे. शादियों में मेहमानों की संख्या तय की जाएगी. साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जैसे बड़े कार्यक्रमों में ज्यादा लोग शामिल ना हो इसके लिए लोगों की लिमिट तय की की जाएगी. क्योंकि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट लगातार मिलने के साथ ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है. तबाही मचाने वाली दूसरी लहर डेल्टा ही लाया था. 

Happy birthday

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News