इंदौर
पोते की सेवा से सौ वर्षीय दादी नर्मदा व्यास ने जीती कोरोना से जंग
Paliwalwaniइंदौर । कोरोना से अच्छे अच्छे लोगो की जिंदगी को हिला कर रख दिया पर इन सब के बीच ये कहानी है इंदौर जिले के एक पोते और दादी की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पोते ने ही दादी का ख्याल रखा और इलाज किया खुद ही खाना बनाकर खिलाता, नर्सिंग केअर भी की, 15 दिन बाद जब रिपोर्ट करवाई तब मिली खुश खबरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। सुदामा नगर निवासी श्रीमती नर्मदा व्यास (100वर्ष) दो सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव हुई थी, साथ ही उनकी बहू श्रीमती किरण व्यास भी कोरोना की चपेट में आ गई थी, परिवार के सभी लोगों ने सास और बहू को आइसोलेट कर दिया, ऐसी हालत में उनका पोता वरुण पिता रौशन व्यास ने जोखिम उठाते हुए माँ व दादी की देखभाल शुरू की। खुद उसे ही घर का सारा काम व दोनों बीमारों की देखभाल करना पड़ी, डॉक्टर से फोन पर परामर्श लेकर दादी का पूरा इलाज किया। कई बार तो दादी निराश व हताश होकर खाना पीना छोड़ देती थी, लेकिन वरुण ने हिम्मत नहीं हारी और पूरे जतन से सेवा में जुटा रहा आखिर रविवार को फिर जाँच करवाई तो दादी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली।
● पालीवाल वाणी मीडिया - संजय जोशी....✍️