इंदौर

पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर में 13 मार्च को होली दहन एवं 14 मार्च को नवजात शिशुयो की ढूंढ महोत्सव का आयोजन-आप सब सादर आमंत्रित

अनिल बागोरा-महेश जोशी
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर में 13 मार्च को होली दहन एवं 14 मार्च को नवजात शिशुयो की ढूंढ महोत्सव का आयोजन-आप सब सादर आमंत्रित
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर में 13 मार्च को होली दहन एवं 14 मार्च को नवजात शिशुयो की ढूंढ महोत्सव का आयोजन-आप सब सादर आमंत्रित

अनिल बागोरा-महेश जोशी

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास, सचिव श्री विजय जोशी एवं कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होली महोत्सव 2025 एवं ठाकुर जी द्वारा आशीर्वाद प्रदान करने का उत्सव ढूंढ का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं.  

पालीवाल समाज की परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार समाज की होली अपने आराध्य देव प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर के बाहर बजरंग वाटिका के सामने दिनांक 13 मार्च 2024 को होली दहन रात्रि 11ः30 बजे किया जाएगा. जिसमें आप सभी समाज की माता बहनों और महानुभावों की गरिमापूर्ण मौजूदगी में आयोजन आहुत किया जा रहा है.  

दिनांक 14 मार्च 2025 को शाम 6.00 बजे ठाकुर जी के समक्ष नवजात शिशुयो की ढूंढ के आयोजन का कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें भी आप सभी समाजजनों माता बहनों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने बालक/बालिकाओं के नाम सामाजिक ढूंढ हेतु दर्ज करने का कष्ट करें. प्रत्येक ढूंढ की सहयोग राशि मात्र ₹1100 रखी गई है, जो प्रभु प्रसाद में उपयोग की जाएगी.

आप सभी से अनुरोध है कि इस सामाजिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज करावे. और अपने बालक/बालिकाओं को ठाकुर जी का आशीर्वाद दिलवाएं. आयोजन आप हमारा सभी का है तथा होली महोत्सव के लिए आपके द्वार पर प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य होली मिलन समारोह एवं हेतु आवेंगे. उन्हें आपका आशीर्वाद जरूर प्रदान कर सहयोग प्रदान करें.

आप सभी से निवेदन है कि शाम को 6ः00 बजे पालीवाल समाज धर्मशाला इंदौर पर विराजमान आराध्य प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर भांग ठंडाई और प्रसाद हेतु पधारने का कष्ट करें साथ ही उन्हें परंपरा अनुसार सहयोग राशि यथाशक्ति प्रदान करने का कष्ट करें.

ढूंढ के नाम अपने क्षेत्र के समाज प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को दिनांक 10 मार्च 2024 शाम 6ः00 बजे तक नोट करा सकते हैं. या कार्यालय समय 4 बजे से 7ः00 बजे तक चारभुजा नाथ मंदिर पर सहमंत्री श्री मदनलाल जी बागोरा जी को दर्ज करा सकते हैं.

अध्यक्ष/मंत्री महोदय व उत्सव मंत्री एवं प्रबंध कार्यकारिणी पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर आप सबसे पुन : विशेष आग्रह करती है कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आयोजन में पधारकर सहयोग प्रदान करें.   

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News