इंदौर
हैवानियत करने वाले पति का फार्म हाउस जमींदोज : प्रशासन की उचित कार्यवाही
Paliwalwaniइंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को बदनाम करने वाले हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा का मांगलिया स्थित फार्महाउस आज जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने जमींदोज कर दिया. इस कार्यवाही पर जनता ने प्रशासन को धन्यवाद भी दिया. कलेक्टर मनीष सिंह ने सुबह से निर्देश देकर इसकी तैयारियां करवाई थी. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि महिला उत्पीड़न के ऐसे मामलों में आरोपियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा. बेहद ऐशोआराम से रहने वाले और पत्नी के साथ हैवानियत करने वाले और दोस्तों से उसका गैंगरेप करवाने वाले राजेश विश्वकर्मा का मांगलिया स्थित आलीशान फार्महाउस आज एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया. इस मौके पर निगम सहित प्रशासन और पुलिस का भारी बल भी मौजूद था. बता दे. मांगलिया में स्थित फार्महाउस अवैध तरीके से बनाया गया था, जहां बिल्डर ने उसके दोस्तों के साथ अपनी ही पत्नी को 2 साल तक बंधक बनाए रखा और दोस्तों के साथ ही नौकरों तक से उसका गैंगरेप करवाया. महिला ने इंदौर में पुलिस ने इस बात की शिकायत की. पुलिस ने बिल्डर सहित उसके साथियों और दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने मौके पर आरोपी की कार जब्त की है.