इंदौर

गुरु श्री रामचंद्र महाराज उर्फ लालाजी की स्मृति में भारत सरकार 150 रुपए का सिक्का करेगी जारी

sunil paliwal-Anil paliwal
गुरु श्री रामचंद्र महाराज उर्फ लालाजी की स्मृति में भारत सरकार 150 रुपए का सिक्का करेगी जारी
गुरु श्री रामचंद्र महाराज उर्फ लालाजी की स्मृति में भारत सरकार 150 रुपए का सिक्का करेगी जारी

इंदौर : सहज योग से साधना से उच्चतम बिन्दू पर मार्ग दिखाने वाले आध्यात्मिक आदि गुरु श्री रामचंद्र महाराज उर्फ लालाजी की स्मृति में भारत सरकार 150 रुपए का सिक्का जारी कर रही है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग की अपर सचिव मनीषा सिन्हा ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। ये सिक्का अगले वर्ष 2 फरवरी को जारी किया जाएगा, जिस दिन रामचंद्रजी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। इंदौर में भी उनके अनुयायियों की संख्या कम नहीं है और अभी पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी सपत्नीक मिशन के वल्र्ड हेड क्वार्टर कान्हा शांति वनम् हैदराबाद पहुंचे।

यह विश्व का सबसे बड़ा मेडिटेशन है, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन कर उसकी सराहना भी की। इंदौर में भी आध्यात्मिक आदि गुरु श्री रामचंद्र जी के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं। इनमें से एक अनुयायी पूर्व पुलिस अधिकारी रहे राजेश जायसवाल ने बताया कि आदि गुरु की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर भारत सरकार द्वारा 150 रुपए का सिक्का जारी किया जा रहा है।

संस्था के ग्लोबल गाइड कमलेश भाई पटेल, जिन्हें सब प्यार से दा जी पुकारते हैं, विश्व के 107 देशों में इस पद्धति से ध्यान किया जा रहा है। पेरा मिलेट्री फोर्स मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य प्रदेश की पुलिस इकाइयों में प्रशिक्षण के दौरान इसी पद्धति से ध्यान भी कराया जाता है। प्रदेश प्रभारी गजेन्द्र भैया, इंदौर झोन प्रभारी अनुराग मुंदरा, इंदौर सेंटर प्रभारी अभिनाश करमकर और इंदौर पूर्व डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र के साथ वरिष्ठ प्रशिक्षक व अभ्यासी राजेश जायसवाल और अन्य अनुयायियों को इस बात की खुशी है कि पूज्य श्री रामचंद्रजी की स्मृति में सरकार द्वारा 150 रुपए का सिक्का जारी किया जा रहा है।

1945 को श्री रामचंद्र मिशन आश्रम की स्थापना की गई और आदि गुरु और उनके एक शिष्य के देश-विदेश में हजारों अनुयायी हैं जो हर साल विशेष अवसरों पर आश्रम में जुटकर वहां होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त सिक्के में 44 मिमी व्यास के सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और 5-5 प्रतिशत मिकल व जस्ता होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News