Thursday, 10 July 2025

इंदौर

indoremeripehchan : स्पंदन देगा डॉ. अनुराग श्रीवास्तव को म्यूज़िकल ट्रिब्यूट : 13 जुलाई को रविन्द्र नाट्यगृह में

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : स्पंदन देगा डॉ. अनुराग श्रीवास्तव को म्यूज़िकल ट्रिब्यूट :  13 जुलाई को रविन्द्र नाट्यगृह में
indoremeripehchan : स्पंदन देगा डॉ. अनुराग श्रीवास्तव को म्यूज़िकल ट्रिब्यूट : 13 जुलाई को रविन्द्र नाट्यगृह में

अनंत अनुराग रविवार, 13 जुलाई को रविन्द्र नाट्यगृह में शाम 6:30 बजे

इंदौर.

इंदौर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स कल्चरल ग्रुप स्पंदन द्वारा एक संगीतमय संध्या "अनंत अनुराग" का आयोजन 13 जुलाई, रविवार 2025 को शाम 6:30 बजे रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में किया जाएगा। यह विशेष कार्यक्रम स्वर्गीय डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की स्मृति को समर्पित है, जिनका हाल ही में असमय निधन हो गया।

डॉ. अनुराग न केवल एक कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ थे, बल्कि एक संवेदनशील कलाकार, संगीत प्रेमी और मानवीय मूल्यों के प्रतीक भी थे। "अनंत अनुराग" उनके व्यक्तित्व की इन्हीं विविध छवियों को समर्पित एक सांगीतिक श्रद्धांजलि होगी, जिसमें उनके जीवन, स्वभाव और कला-प्रेम को सुरों के माध्यम से याद किया जाएगा।

इस भावभीनी संध्या में शहर के प्रमुख डॉक्टर-कलाकारों द्वारा पुराने और नए सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इन गीतों के माध्यम से जहां श्रोताओं का मनोरंजन होगा, वहीं यह कार्यक्रम डॉ. अनुराग के प्रति उनके सहयोगियों, मित्रों और शहरवासियों की गहरी श्रद्धा को भी अभिव्यक्त करेगा।

कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक डॉ. मनोज भटनागर, डॉ. संजय कुमार लौढे, डॉ. राजेन्द्र चौबे, डॉ. प्रमोद नीमा, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. हेमंत मंडोवरा, डॉ. अतुल भट्ट, डॉ. शैलेक्सी वर्मा, डॉ. पिनाक भटनागर, डॉ. रूचि शाह और डॉ. निकिता भटनागर हैं, जो स्पंदन परिवार के साथ मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हैं।  

यह आयोजन डॉ. अनुराग के प्रति आदरांजलि के साथ - साथ इंदौर के सांस्कृतिक परिदृश्य में डॉक्टर समुदाय की सृजनशीलता का जीवंत उदाहरण भी बनेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News