इंदौर

मध्य प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर : वेतनवृद्धि के साथ मिलेगा रविवार अवकाश

sunil paliwal-Anil Bagora
मध्य प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर : वेतनवृद्धि के साथ मिलेगा रविवार अवकाश
मध्य प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर : वेतनवृद्धि के साथ मिलेगा रविवार अवकाश
  • अकुशल श्रमिक का वेतन प्रतिमाह 12125 रुपए.
  • अर्धकुशल श्रमिक का वेतन प्रतिमाह 13121 रुपए.
  • कुशल श्रमिक का वेतन प्रतिमाह 14844 रुपए. 
  • उच्च कुशल श्रमिक का वेतन प्रतिमाह 16,469 रुपए.

इंदौर. मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल 2025 से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वेतनवृद्धि के साथ रविवार अवकाश भी मिलेगा. मप्र कर्मचारी मंच ने इस फैसले पर असंतुष्टि जताई है.

मध्य प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की ही है.  वेतनभोगी कर्मचारियों और श्रमिकों को बढ़ा हुआ, मानेदय 1 अप्रेल 2025 से मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर रविवार अवकाश भी दिया जाएगा. 

मध्य प्रदेश श्रम आयुक्त ने 1 अप्रैल 2025 से 31 सितंबर 2025 तक के लिए जो नई वेतन दरें घोषित की है. उसके अनुसार, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और श्रमिकों को प्रतिमाह 275 रुपए का फायदा होगा. सरकार के इस फैसले से कर्मचारी संगठन असंतुष्ट हैं.

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडेय ने बताया कि श्रम आयुक्त ने प्रदेश के शासकीय एवं अर्ध शासकीय विभागों में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल 2025 से अब अकुशल श्रमिक का वेतन प्रतिमाह 12125 रुपए और अर्धकुशल श्रमिक का वेतन प्रतिमाह 13121 रुपए किया गया है. कुशल श्रमिक का वेतन प्रतिमाह 14844 रुपए और उच्च कुशल श्रमिक का वेतन प्रतिमाह 16,469 रुपए निर्धारित किया है. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों और श्रमिकों को बढ़े हुए मानदेय के साथ रविवार अवकाश भी मिलेगा.

Daily wage employees Salary Hik

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News