इंदौर

एक हजार से अधिक पदों पर नौकरी पाने का महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर

sunil paliwal-Anil Bagora
एक हजार से अधिक पदों पर नौकरी पाने का महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर
एक हजार से अधिक पदों पर नौकरी पाने का महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर

रोजगार मेला 25 जून को

इंदौर. राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर जिले में युवाओं को प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों में नौकरियां दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) नन्दा नगर, इंदौर में 25 जून 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। 

इस रोजगार मेले में प्रतिभाशाली महिलाओं के लिए अपने करियर को आगे बढ़ाने का शानदार अवसर है। कौशल के आधार पर केवल महिला उम्मीदवार इस जॉब के लिए आवेदन कर सकती है। इस मेले में ट्रेनिंग ऑफिसर,एसएमओ तथा क्वालिटी चेकर के पदों पर नियुक्ति होगी।

18 वर्ष से 35 वर्ष उम्र की महिलाएं शामिल हो सकती है। आवेदक के पास न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई तथा स्नातक पास अनिवार्य है। न्यू जील फैशन वियर प्राइवेट लिमिटेड धार द्वारा एक हजार पदों पर तथा एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हलोल वडोदरा द्वारा 150 पदों पर नियुक्ति दी जायेगी। एमजी मोटर कंपनी में पेंटिग ट्रेड के युवकों की भर्ती भी की जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक जोनल टीपीओ मीना लोहिया के मोबाइल नम्बर 9425090444 तथा ‍विपिन पुरोहित के मोबाइल नम्बर 8770358425 पर संपर्क किया जा सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News