इंदौर

जनसंघ के संस्थापक सदस्य-भाजपा के वरिष्ठ नेता फूलचंद वर्मा का निधन : पार्टी में शोक की लहर

Paliwalwani
जनसंघ के संस्थापक सदस्य-भाजपा के वरिष्ठ नेता फूलचंद वर्मा का निधन : पार्टी में शोक की लहर
जनसंघ के संस्थापक सदस्य-भाजपा के वरिष्ठ नेता फूलचंद वर्मा का निधन : पार्टी में शोक की लहर

इंदौर : मध्यप्रदेश भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री व जनसंघ के संस्थापक सदस्य फूलचंद वर्मा (phoolchand verma) का आज मुम्बई में निधन हो गया. वर्मा देवास शाजापुर लोकसभा से 5 बार सांसद रहे है. वे इसके पूर्व प्रदेश के वित्त मंत्री भी रह चुके है. वर्मा के पुत्र राजेन्द्र वर्मा भी देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा से विधायक रह चुके है. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे व मुम्बई के कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल के उपचाररत थे. वे आपातकाल के दौरान जैल भी गए थे. वर्मा के निधन का समाचार उनके पुत्र राजेन्द्र वर्मा ने ही ट्वीट कर दिया.

वर्मा के निधन की खबर मिलते ही मध्यप्रदेश भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई. सीएम शिवराज सहित प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा,संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा, केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, ओमप्रकाश सकलेचा, विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह, लाल सिंह आर्य, तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद महेंद्र सिंह सौलंकी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी,विधायक गायत्री राजे पँवार, आशीष शर्मा, मनोज चौधरी, पहाड़ सिंह कन्नौजे, पालीवाल वाणी मीडिया समूह से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, अखिलेश जोशी, पुलकित बागोरा, नरेन्द्र बागोरा, सुरज जोशी, बंसीलाल पुरोहित, राजू जोशी, पंडित राहुल पुरोहित, भावेश दवे, भोला शंभू बागोरा, संतोष जोशी, ओम दवे, मुकेश बागोरा, उमेश पुरोहित, सुरेश पालीवाल, संगीता जोशी, ममता पालीवाल, संगीता पालीवाल, गीता पालीवाल, कुसुम जोशी सहित कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, संजय शुक्ला,जीतू पटवारी ने भी श्रद्धांजलि दी.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वर्मा का पार्थिव शरीर म प्र सरकार क़े विशेष विमान से कल सुबह 11.00 बजे इंदौर लाया जायेगा, विमान तल पऱ परिजनों के साथ भाजपा क़े वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। अंत्येष्टि इंदौर में ही संपन्न होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News