इंदौर

पुस्तकों की सेवा के लिए पुस्तक सेवी सम्मान से सम्मानित हुए ग्रंथपाल

sunil paliwal-Anil paliwal
पुस्तकों की सेवा के लिए पुस्तक सेवी सम्मान से सम्मानित हुए ग्रंथपाल
पुस्तकों की सेवा के लिए पुस्तक सेवी सम्मान से सम्मानित हुए ग्रंथपाल

इन्दौर : विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय एवं मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित पुस्तक सेवी सम्मान समारोह में शहर के पुस्तक सेवियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी जी, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, पद्मभूषण सुमित्रा महाजन, विशिष्ठ अतिथि उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे, पदम् श्री भालू मोंढे  व जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास रहे. संचालन हरेराम वाजपेयी ने किया.

इस आयोजन में संस्थान के द्वारा श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के पुस्तकालय मंत्री हरेराम वाजपेयी, क्षेत्रीय ग्रंथपाल, अहिल्या पुस्तकालय लिली डावर व ग्रंथपाल कमलेश सेन को पुस्तक सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया. श्री शासकीय अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों का स्वागत लिली डावर, सदाशिव कौतुक, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन 'अविचल', कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता व प्रदीप नवीन द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सैंकड़ो विद्यार्थियों और पुस्तक प्रेमियों की मौजूदगी रही. जिनमें देवेंद्र सिंह सिसौदिया, हरेश दवे, दामिनी ठाकुर, पवन ठाकुर, विघ्नेश दवे आदि ने सहभागिता की. अंत में आभार संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने माना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News