Breaking News
Friday, 02 June 2023

इंदौर

सबसे पहले पीथमपुर से पेपरलैस बिजली बिल जारी होंगे

21 March 2022 11:05 PM Anil bagora, Sunil paliwal
बिजली,पीथमपुर,उपभोक्ताओं,पायलेट,मोबाइल,वितरण,प्रदान,अप्रैल,व्यवस्था,प्रोजेक्ट,शहरों,प्रोजेक्टर,इंदौर,कंपनी,उपभोक्ता,first,paperless,electricity,bills,issued,pithampur

पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 18000 उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर जुटाए : 135 शहरों में सबसे पहले पीथमपुर का पायलेट प्रोजेक्टर के लिए चयन

इंदौर : मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को हाइटेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। मोबाइल पर उपभोक्ता सेवाओं को और बढ़ाते हुए अब अप्रैल से बिजली बिलों की पीडीएफ भी प्रदान का जाएगी। बिजली कंपनी के 135 शहरों में सबसे पहले पीथमपुर का पायलेट प्रोजेक्टर के लिए चयन हुआ है। यहां पेपरलैस बिजली बिल प्रदान किए जाएंगे। पीथमपुर शहर के सभी 18 हजार उपभोक्ताओं के बिजली बिल खातों से मोबाइल नंबर जोड़ दिए गए है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के लिए पीथमपुर शहर का चयन हुआ है। यहां अप्रैल से सभी बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर बिजली बिलों की पीडीएफ मिलेगी। जिन उपभोक्ताओं ने ई मेल एड्रेस दिए है, उन्हें ई मेल पर भी बिजली बिल मिलेगा। पीथमपुर में अप्रैल माह में पूर्ववत बिजली बिजली बिल वितरण व्यवस्था नहीं की जाएगी। यदि नई बिल व्यवस्था में किसी उपभोक्ता को कोई परेशानी आती है, तो बिजली वितरण केंद्र के कर्मचारी उनकी पूरी मदद करेंगे। यदि विशेष परिस्थिति में कोई बिजली वितरण केंद्र आकर बिल के प्रिंट की मांग करता है, तो उसके कम्प्यूटर से बिल प्रिंट प्रदान किया जाएगा। पीथमपुर में पेपरलेस बिजली बिल की व्यवस्था के लिए इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री टीसी चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News