इंदौर
डॉ उर्मिला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आज
Paliwalwani
शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद ,समाज सेवा की ओर पूर्णतया बढ़ेंगे अब और कदम
इंदौर l सामाजिक कार्यकर्ता अजय चौधरी ने बताया की शासकीय श्री प्रकाश चंद्र सेठी हॉस्पिटल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उर्मिला तिवारी सेवानिवृत्ति समारोह 30 सितंबर को जाल सभा गृह में दोपहर 12:00 बजे हॉस्पिटल एवं विभाग के सहयोगीयोके सहयोग द्वारा आयोजित किया गया हैll
डॉ उर्मिला तिवारी सेवानिवृत्ति समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर लोकसभा क्षेत्र के संसद सदस्य शंकर लालवानी मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं पर्यटन संस्कृति आध्यत्म विभाग मंत्री सुश्री उषा ठाकुर दीदी विधायक आकाश विजयवर्गीय के मुख्य अतिथि एवं वाणिज्य कर आयुक्त राघवेंद्र कुमार सिंह आईएएस के आतिथ्य में संपन्न होगाl
विगत 37वर्षों से डॉ उर्मिला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कर्तव्यनिष्ठ कुशल चिकित्सक के रूप में अपनी श्रेष्ठ सेवाएं मानव जीवन कल्याण के लिए प्रदान कर रही हैं एवं वर्तमान में आप शासकीय श्री प्रकाश चंद्र सेठी हॉस्पिटल जीपीओ पर अपनी सेवाएं विगत लंबे समय से प्रदान कर रही हैंl
परिवार नियोजन नसबंदी अभियान के लक्ष्य के अंतर्गत 1984 से 1990 के मध्य 6 वर्षों तक निरंतर अपना लक्ष्य पूर्ण करने का दायित्व पूर्ण करने के लिए 26 जनवरी को निरंतर प्रमाण पत्र एवं शील्ड से आपको लगातार पुरस्कृत भी किया गया हैl
इसके अलावा विगत 5 वर्षों में महिला प्रसूति के सर्वाधिक ऑपरेशन शासकीय प्रकाश चंद्र सेठी हॉस्पिटल जीपीओ इंदौर जिले में करने का गौरव भी हासिल हैl
विगत माह ,डॉक्टर्स डे पर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आपकी समर्पण और सक्रिय सेवाओं के आधार पर आपको सम्मानित किया है।
सांवेर रोड उज्जैन मार्ग पर रेवती रेंज क्षेत्र के पास एक व्यवस्थित गौशाला का संचालन विगत कई दशक से
आप ट्रस्ट के माध्यम से पूर्ण कर मानव सेवा के साथ-साथ जीव कल्याण का कार्य भी अग्रणी रूप से कर रही हैं।
सेवा और समर्पण और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली डॉक्टर उर्मिला तिवारी को यह संस्कार उनके पिता महान समाजसेवी धर्म उपासक महान वक्ता तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वर्गीय मुरारी लाल जी तिवारी और अपनी मातोश्री स्वर्गीय श्रीमती स्नेह लता तिवारी से प्राप्त है जिनको उन्होंने अपने कर्तव्य और निष्ठा से गुणोत्तर बढ़ाया है।