इंदौर

केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास के तत्वावधान में पालदा और आनंद नगर में घर-घर हुई अगवानी

Anil bagora, Sunil paliwal
केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास के तत्वावधान में पालदा और आनंद नगर में घर-घर हुई अगवानी
केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास के तत्वावधान में पालदा और आनंद नगर में घर-घर हुई अगवानी

चितावद क्षेत्र में रंगोली और दीप सजाकर हुआ : बाबा की पालकी एवं प्रभातफेरी का स्वागत

इंदौर : चितावद, पालदा और आनंद नगर क्षेत्र में आज सुबह केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास की मेजबानी में निकली सांईबाबा की पालकी और प्रभातफेरी का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। घर-घर बाबा की पालकी का पूजन और सांईभक्तों का स्वागत तो हुआ ही समूचे क्षेत्र को दुल्हन की तरह रंगोली और दीपों से श्रृंगारित किया गया था। पूरे समय बाबा के भजनों पर श्रद्धालु झुमते-नाचते, गाते रहे।

आयोजन समिति की ओर से शैलेष परदेशी और राजू जैन ने सर्वप्रथम बाबा की पालकी का पूजन किया। सुमित मिश्रा, पवन जायसवाल, दीपक जायसवाल, विनित ठाकुर, राजू बौरासी, ओम सिलावट और राम मालवीय भी पूरे समय बाबा की पालकी को कांधों पर लेकर चलें। राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती के श्रृंगार में सजे सांईभक्तों ने नाचते-गाते हुए बाबा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया। भजन गायक कपिल कुमावत, शक्ति पल्हिया और राजू आगवने ने अपने भजनों से सैकड़ों सांईभक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News