इंदौर
कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण की कहानी रची, एप्प से आवाज बदलकर पिता से कहा- बेटा चाहिए तो 25 हजार रुपए फिरौती दो
Paliwalwani
इंदौर। इंदौर में अपहरण का एक अजीब मामला सामने आया है। एक बेटे ने 25 हजार रुपए का कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण की कहानी बनाते हुए आवाज बदलकर पिता से 25 हजार रुपए की फिरौती मांग ली। पुलिस ने अपहरण की झूठी कहानी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक ने खंडवा से इंदौर आकर डिलीवरी बॉय का काम शुरू किया था। उसने स्नूफी कॉल की मदद से आवाज बदलकर अपने पिता को कॉल किया और फिरौती की मांग की। देर शाम भाई ने थाने आकर पुलिस को शिकायत की। सुबह 5 बजे पुलिस ने युवक को पालदा इलाके से दबोच लिया।
टीआई सतीश द्विवेदी के मुताबिक घटना द्वारकापुरी इलाके की है। यहां किराए से रहने वाले 21 साल के दीपक चौहान मंगलवार शाम 5 बजे अपने घर से काम का कहकर चला गया था। कुछ देर बाद खंडवा में अपने पिता जगदीश चौहान को कॉल कर अपहरण की बात कही और 25 हजार रुपए मांगे। पिता ने अपने दूसरे बेटे दिलीप को इस बारे में बताया, लेकिन उसका कॉल दीपक ने रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद भाई थाने आया और बताया कि उसके भाई का अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ता 25 हजार की मांग कर रहा है। टीआई ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और मोबाइल की कॉल लोकेशन निकालने के बाद बुधवार सुबह 5 बजे पालदा के तीन ईमली से दीपक को पकड़ लिया।
ऑनलाइन कर्ज नहीं चुका पाने से था परेशान
पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह 12 तक पढ़ा है। पहले अरबिंदो में फिजियोथेरेपिस्ट के साथ काम करता था। बाद में जोमेटो कंपनी में फूड डिलेवरी का काम करने लगा। कुछ दिन पहले उसने 25 हजार का ऑनलाइन कर्ज लिया था। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था, इसलिए उसने खुद के अपहरण की कहानी रची। उसने प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कर अपनी आवाज बदली और परिवार से बात करने लगा। टीआई के मुताबिक दीपक के पिता किसान है। वहीं सबसे छोटा भाई खंडवा में ही पढ़ाई करता है। दीपक यहां अपने एक अन्य भाई दिलीप के साथ किराए से रह रहा है।