इंदौर

देव दीपावली पर गौ भक्तों ने किया दीपदान : दीपों से जगमगा उठा अहिल्या गौशाला का परिसर

Paliwalwani
देव दीपावली पर गौ भक्तों ने किया दीपदान : दीपों से जगमगा उठा अहिल्या गौशाला का परिसर
देव दीपावली पर गौ भक्तों ने किया दीपदान : दीपों से जगमगा उठा अहिल्या गौशाला का परिसर

इंदौर :  केसरबाग रोड़ स्थित श्री अहिल्या माता गौशाला का परिसर कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के अवसर पर हजारों दीपों से रोशन हो उठा. चंद्रमा की दूधिया रोशनी में गौशाला परिसर को आकर्षक रंगोली, पुष्प सज्जा एवं विद्युत सज्जा से श्रृंगारित किया गया था. गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया, संयोजक सीके अग्रवाल ने बताया कि आचार्य पं. मुकेश शास्त्री और उनके साथी विद्वान आचार्यों ने गौशाला आने वाले भक्तों से पूजा संपन्न कराई. अनेक गौभक्तों ने सपरिवार यहां आकर पहले सप्त गौमाता मंदिर की परिक्रमा कर गौवंश का पूजन किया, फिर गौसेवा के बाद चांदनी रोशनी में चंद्रमा को गाय के दूधयुक्त जल से अर्ध्य प्रदान किया और विशेष रूप से बनाए गए जल कुंड में दीप दान भी किया. इस जल कुंड में पवित्र नदियों का जल भी डाला गया था. संध्या को गौशाला परिसर का सुहावना दृश्य देखने लायक था। गौभक्तों ने सप्त गौमाता मंदिर की परिक्रमा कर सुसज्जित गायों का पूजन भी किया. पूजन सामग्री, हरे चारे एवं अन्य पशु आहार की व्यवस्था गौशाला प्रबंध समिति द्वारा की गई थी.

91 वर्षीय सोडानी ने किया गौदान : आज 91 वर्षीय बाबूलाल सोडानी द्वारा सपत्नीक गौदान किया गया। इस अवसर पर बी.डी. राठी, राम गिलड़ा एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा सोडानी के परिजन भी उपस्थित थे, जिन्होंने दीपदान भी किया. समूचे गौशाला परिसर को विद्युत सज्जा एवं रंगोली से रोशन किया गया था.  रात 9 बजे तक गौशाला परिसर में भक्तों का मेला जुटा रहा. समिति की ओर से गौशाला परिसर में चारों ओर फ्लड लाईट्स का प्रबंध भी किया गया था. देव दीपावली के अवसर पर दीप दान का विशेष महत्व होने से अनेक गौ भक्तों ने संपूर्ण परिसर में दीपों की श्रृंखला लगाकर कार्तिक पूर्णिमा के पर्व को सार्थक बना दिया. अनेक भक्तों ने गौसेवा के निमित्त गौ दान का पुण्य लाभ भी उठाया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News