इंदौर

ग्रीन बॉन्ड लाने वाला देश का पहला इंदौर नगर निगम

Paliwalwani
ग्रीन बॉन्ड लाने वाला देश का पहला इंदौर नगर निगम
ग्रीन बॉन्ड लाने वाला देश का पहला इंदौर नगर निगम

इंदौर :

नगर निगम द्वार जलूद में सोलर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन पब्लिक बांड जारी करने के मसौदे को मंगलवार को निगम परिषद सम्मेलन में मंजूरी मिली। वहीं दूसरी ओर निगम के इस बांड के जारी हाेने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेटिंग तय करने वाली एजेंसी इंडिया रेटिंग ने इसे ‘एए प्लस’ व अन्य एजेंसी केयर ने ‘एए’ रेटिंग दी है। जानकारों के मुताबिक यह रेटिंग बताती है कि बांड निवेश के लिए कितना सुरक्षित है। दोनों एजेंसियों द्वारा दी गई रेटिंग के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि निगम के ग्रीन पब्लिक बांड के जारी होने के बाद ज्यादा निवेशक मिलेंगे।

रेटिंग मिलने के बाद निगम के इस बांड को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) में अगले दो से तीन दिन में इसके दस्तावेज जमा करेगा। इसके बाद अगले 15 दिन में सेबी द्वारा इस बांड को जारी करने के संबंध में अनुमति मिलने की संभावना है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि प्रवासी दिवस सम्मेलन के दौरान 9 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मौके पर इंदौर नगर निगम देश का पहला नगरीय निकाय होगा जिसके ‘ग्रीन पब्लिक बांड’ प्रधानमंत्री की उपस्थिति में सूचीबद्ध होगा।

ग्रीन बांड सहित 27 मसौदों को मिली सहमति

परिषद सम्मेलन में मंगलवार को ग्रीन पब्लिक बांड सहित 27 प्रस्ताव सर्व सहमति से पास हुए। निगम के बांड को एए प्लस रेटिंग मिल गई है। ऐसे में इसके जारी होने के बाद निवेशक ज्यादा मिलेंगे। हमारी कोशिश है कि एनआरई सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के मोदी के इंदौर आने पर इसकी इस बांड की लिस्टिंग हो।

244 करोड़ रुपये के ग्रीन पब्लिक बांड जारी होंगे

42 करोड़ नवीनीकर ण ऊर्जा केंद्र शासन से अनुदान मिलेगा।

20 करोड़ का अनुदान शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय से मिलेगा।

तीसरे, पांचवे, सातवें व नौंवे साल में मिलेगी राशि

निगम के ग्रीन पब्लिक बांड को चार हिस्सों में बांटा गया है। इसके तहत खरीददार को कुल बांड को 25 प्रतिशत हिस्सा तीसरे व शेष राशि इसी अनुपात में तीसरे, पांचवे व नौंवे साल में मिली। उदाहरण के लिए यदि कोई एक लाख रुपये का बांड खरीदता है। तो उसे 25 हजार रुपये बांड जारी के तीन साल बाद मिलेगे। शेष 25 हजार रुपये पांचवे साल व शेष 25 हजार रुपये सातवे साल व शेष 25 हजार रुपये नौवें साल में मिलेगें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News