इंदौर

सीएम के कार्यक्रम की निगम ने संभाली व्यवस्था, कांग्रेस ने लगाया आरोप

PALIWALWANI
सीएम के कार्यक्रम की निगम ने संभाली व्यवस्था, कांग्रेस ने लगाया आरोप
सीएम के कार्यक्रम की निगम ने संभाली व्यवस्था, कांग्रेस ने लगाया आरोप

इंदौर । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की इंदौर नगर निगम के द्वारा व्यवस्था संभालने के मामले में कांग्रेस के द्वारा की गई शिकायत पर बवाल मच गया है। इस मामले में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने जांच के आदेश दिए हैं और तत्काल रिपोर्ट तलब की है।

गत गुरुवार को मुख्यमंत्री चौहान इंदौर आए थे। उन्होंने इंदौर बायपास पर स्थित एक फार्महाउस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली थी। इस बैठक में इन कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की सौगंध दिलाई गई थी। इस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं इंदौर नगर निगम के द्वारा संभाली गई। इस बारे में सांवेर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत की गई। इस शिकायत के साथ आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं संभालते हुए नगर निगम की गाड़ियों और अधिकारियों कर्मचारियों के फोटो वीडियो भी भेजे गए । इस शिकायत से नगर निगम में बवाल मच गया है।

निगमायुक्त ने दिए जांच के आदेश, मांगी तत्काल रिपोर्ट

इस मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को सौंपी गई है। उनसे कहा गया है कि वह आज ही इस मामले की जांच करके शाम तक रिपोर्ट सौप दें। इस रिपोर्ट के आने के बाद नगर निगम के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News