इंदौर

हिमाचल की झूठ की गारंटी मध्यप्रदेश में लाना चाहती है कांग्रेस. 11 महिने में 1 भी बेरोजगार को रोज़गार नही : श्री जयराम ठाकुर

Anil Bagora
हिमाचल की झूठ की गारंटी मध्यप्रदेश में लाना चाहती है कांग्रेस. 11 महिने में 1 भी बेरोजगार को रोज़गार नही : श्री जयराम ठाकुर
हिमाचल की झूठ की गारंटी मध्यप्रदेश में लाना चाहती है कांग्रेस. 11 महिने में 1 भी बेरोजगार को रोज़गार नही : श्री जयराम ठाकुर

झूठ की सरकार चलती है कांग्रेस -श्री जयराम ठाकुर

इंदौर :

8 नवंबर 2023। भारतीय जनता पार्टी के अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया सेंटर पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया, इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती हैं, सत्य बोलने पर विश्वाश नही करती में आज आप सभी के माध्यम से जनता तक ये बात पहुंचाने आया हूं, की जो हिमाचल प्रदेश में हुआ, वो देश के अन्य राज्य में ना हो इंदौर शहर की स्वच्छता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की इंदौर के लिए गर्व की बात की 6 बार स्वच्छता में नंबर 1 स्थान प्राप्त किया है, हिमाचल में कांग्रेस की 11 महीने की सरकार में प्रदेश के हाल जो बने हुए, वो सबके सामने है. 

सत्ता में आने से पहले चुनावी समय में प्रियंका गांधी ने जिन गारंटीयो का जोरो शोरो से जिक्र किया था, कांग्रेसियों द्वारा दी गई, पहली गारंटी थी की प्रदेश में रहने वाली 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओ को 1500 रुपए खाते में पहुचाए जायेंगे ये बोलकर के की जो फॉर्म भरेगा सर्वप्रथम उनके खाते में राशि पहुचाई जाएगी. गांव-गांव में फॉर्म भरवाए गए 11 महिने पूर्ण हो गए हैं. एक भी परिवार को 1500 रुपए नही दिए गए, 300 यूनिट बिजली फ्री की बात कही थी, वह भी झूठे वादे थे.

सबसे बडी झूठी गारंटी की हिमाचल प्रदेश में सरकार बनते ही पहली मंत्री मंडल की बैठक में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार की घोषणा की जाएगी, 5 साल में 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा, 11 महिने में 1 भी  बेरोजगार को रोज़गार नही, कॉविड काल में  लोग परिवारजनों से मिलने से परहेज़ करते थे, आउट सोर्स लोगो को नौकरी से निकाल दिया गया, अब नवयुवाओ को समझ में आ गया है कि कांग्रेस ने अन्याय किया है.

श्री ठाकुर ने आगे कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में बागवान स्वयं तय करेंगे खेती के मूल्य क्या होंगे सत्ता में आने के पश्चात मुख्य्मंत्री कहते है की ये संभव नही हो सकता ना उस पर कोई विचार हुआ ना कोई कार्य हुआ कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता चलाती है, मध्यप्रदेश की जनता ने डबल इंजन की सरकार का समर्थन किया है.18 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ हैं, 2 दशक पूर्ण होने  वाले है. आगे उन्होने कहा की कांग्रेस ने जिस तरह हिमाचल प्रदेश में गुमराह करने की कोशिश की थी, वैसे ही यहां भी कर रही हैं, मध्य प्रदेश में उद्योग, कृषि में विकास भाजपा के कारण हुआ हैं. आगे भी मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बहुमत से बनाने जा रही है.

इस अवसर पर राष्ट्रीय पैनलिस्ट श्री राकेश सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू, श्री नरेंद्र सलूजा, श्री आलोक दुबे, सदस्य श्री प्रेम व्यास, मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी श्री वरुण पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News