इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर के समाजसेवक श्री दिनेश पुरोहित का आकस्मिक निधन
sunil paliwal-Anil Bagora![शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर के समाजसेवक श्री दिनेश पुरोहित का आकस्मिक निधन शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर के समाजसेवक श्री दिनेश पुरोहित का आकस्मिक निधन](https://cdn.megaportal.in/uploads/0225/1_1739159721-condolence-message-social-worker.jpeg)
इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री दिनेश पिता श्री रमेशचंद्र पुरोहित जी (ग्राम. साया का खेड़ा) का आज दिनांक 10 फ़रवरी 2025 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 10 फरवरी 2025 सोमवार सुबह 11 : 30 बजे निज निवास 3394 इ सेक्टर सुदामा नगर इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग मुक्तिधाम जायेगी.
आप सर्वश्री बृजबिहारी पुरोहित जी के भतीजे, संजय पुरोहित, प्रवीण पुरोहित के बड़े भाई साहब एवं प्राची पुरोहित, यश पुरोहित, खुशी पुरोहित के बड़े पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मनीष जोशी, श्री घनश्याम व्यास एवं श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री जमनालाल व्यास ने पालीवाल को दी.
- मोबाईल संपर्क : 9893257578, 9826012581