इंदौर

AIBE 18 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी री-चेकिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल

paliwalwani
AIBE 18 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी री-चेकिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल
AIBE 18 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी री-चेकिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल

"री-चेकिंग" का शुल्क 200/- रुपये तय 

इन्दौर.

इन्दौर अभिभाषक संघ इन्दौर के पूर्व-अध्यक्ष गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि अखिल भारतीय बार परीक्षा AIBE-18 में अनुत्तीर्ण घोषित हुए अभ्यर्थी अपने रिजल्ट / ओएमआर शीट की  "री-चेकिंग" हेतु आनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 25 अप्रैल 2024 तक प्रेषित कर सकते हैं. 

"री-चेकिंग" हेतु आनलाइन आवेदन पत्र AIBE की अधिकृत बेवसाइट https://allindiabarexamination.com के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगे. किसी अन्य माध्यम से री-चेकिंग आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे. रिचैकिंग का शुल्क 200/- रुपये तय किया गया है.

गोपाल कचोलिया ने बताया है कि "री-चेकिंग" के लिए भरे जाने वाले आनलाइन फार्म में अभ्यर्थी को 200/- रुपये फीस, अभ्यर्थी का ईमेल आईडी, फोन नंबर, नाम, रोल नंबर, अभ्यर्थी का आवेदन आईडी और "री-चेकिंग" करवाने के कारण का उल्लेख करना पड़ेगा. 

अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए bci.helpdesk@smartexams.in और  +91 7969049940 पर सम्पर्क कर सकते हैं. गौरतलब है कि AIBE-18 परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गये है. अपने रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थी / परीक्षार्थी के लिए अपनी ओएमआर शीट की दोबारा जांच कराने का यह अन्तिम अवसर है. अभ्यर्थी /परीक्षार्थी री-चेकिंग के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए नियत अन्तिम दिनांक  का इन्तजार नहीं करें. अपने रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थी / परीक्षार्थी री-चेकिंग हेतु आनलाइन आवेदन शीघ्र अतिशीघ्र कर दें. ताकि किसी भी कारणवश कोई भी अभ्यर्थी / परीक्षार्थी री-चेकिंग के लिए आवेदन करने से वंचित ना रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News