इंदौर

कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने इंदौर संभागीय मीडिया सेंटर पर किया प्रेसवार्ता को संबोधित

Paliwalwani
कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने इंदौर संभागीय मीडिया सेंटर पर किया प्रेसवार्ता को संबोधित
कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने इंदौर संभागीय मीडिया सेंटर पर किया प्रेसवार्ता को संबोधित

भाजपा डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का कार्य करती है और दूसरी कांग्रेस हे जो उनके नाम पर सिर्फ हुए वोट लेने का प्रयास करती हैं : श्री तुलसी सिलावट

इंदौर :

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया श्री सिलावट ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी बोलती है वह करती है डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमें विश्व का सबसे सशक्त संविधान दिया है भारतीय जनता पार्टी है जो उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही है और देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और दूसरी कांग्रेस हे जो उनके नाम पर सिर्फ हुए वोट लेने का काम करती हैं लोकसभा में उनको जाने से रोकने का कार्य कांग्रेस ने किया था।

श्री सिलावट  ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार दलित ,पिछड़े आदिवासी को साथ लेकर चलने का कार्य करती है, डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली का विकास एवं उन्नयन करने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मोदी जी ने किया सागर में संत शिरोमणि रविदास जी का मंदिर 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है जिसका भूमि पूजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है जल्द ही भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने  कमजोर वर्ग के कल्याण हेतु अनेको कार्य किए गए हैं जैसे वर्ष 2003-4 में ज्ञानोदय विद्यालय में अनुसूचित जाति के 1680 विद्यार्थियों के अध्ययन की सुविधा थी जो बढ़कर वर्तमान में 6400 हो गई है, वित्त विकास निगमन को  पुनर्जीवित किया गया, अनुसूचित जाति वित्तीय विकास निगम के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान किया गया, पिछड़ा वर्ग आरक्षण के साथ स्थानीय निकाय निर्वाचन करने में सरकार सफल रही, इसके साथ ही कमजोर वर्ग की शिक्षा के लिए अनुसूचित जाति /जनजाति के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए  आयसीमा 6 लाख रुपए प्रति वर्ष से बढ़ाकर 8 लाख प्रति वर्ष की गई, अनुसूचित जाति के 23 लाख विद्यार्थी विभिन्न छात्रवृतियों के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं.

45 विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति भी दी गई है, श्री सिलावट ने कहा कि कमजोर वर्ग को रोजगार प्रदान करने हेतु संत रविदास स्वरोजगार योजना प्रारंभ की गई साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना को भी प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पैनलिस्ट से राकेश सिंह प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू श्री नरेंद्र सलूजा प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य श्री प्रेम व्यास मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News