इंदौर
ब्राह्मण गौरव : श्रीमती माधुरी जोशी उत्सव मंत्री के पद पर मनोनीत
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwalइंदौर. राष्ट्रीय चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जोशी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच इंदौर जिला का उत्सव मंत्री के पद पर श्रीमती माधुरी पुष्षोत्तम जी जोशी (ग्राम. साकरोदा) को मनोनीत किया गया. आप को बता दे कि श्रीमती माधुरी पुरूषोत्तम जी जोशी को संगठन के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए उत्सव मंत्री मनोनीत किया गया. आप मातृशक्ति के उत्थान, सुशिक्षा, स्वरोजगार आदि के साथ-साथ समाज में नवाचार व विकास के कार्य में अपनी अहम भूमिका निभायेगी आपको राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज एवं इंदौर मेरी पहचान सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया. Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️