इंदौर
भाजपा का विधानसभा क्षेत्र क्रं. 4 के शहीद भगतसिंह मंडल में दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग हुआ प्रारंभ
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, मंडल प्रशिक्षण वर्ग नगर प्रमुख श्री नानूराम कुमावत, मंडल प्रशिक्षण वर्ग नगर व्यवस्था प्रभारी श्री संदीप दुबे ने पालीवाल वाणी को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समय-समय पर अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है आज इसी कड़ी में भाजपा संगठन के द्वारा तय सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ। विधानसभा क्षेत्र क्रं 4 के शहीद भगत सिंह मंडल का प्रशिक्षण वर्ग पोरवाल भवन छत्रीबाग में प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग विषयों के 5 सत्र संपन्न हुए। प्रथम सत्र में प्रशिक्षण वर्ग की शिवसिंह गौड़ ने अध्यक्षता की और वक्ता के रूप में श्री सतीश कौशल ने “भाजपा का इतिहास एवं विकास“ विषय पर विस्तार पूर्वक बताया। दूसरे सत्र में अध्यक्षता श्री पंकज चौहान ने की और वक्ता के रूप में श्री शेखर किबे ने “हमारा विचार, परिवार“ विषय पर विस्तृत उद्बोधन दिया। तृतीय सत्र की अध्यक्षता एडवोकेट श्री संजय शर्मा ने की और वक्ता के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश सोनगरा ने “भाजपा एवं हमारा दायित्व“ विषय पर अपने विचार रखे। चतुर्थ सत्र में अध्यक्षता लता चौहान ने की और वक्ता के रूप में पूर्व संगठनमंत्री श्री पन्नालाल जैन ने “भाजपा की वैचारिक मुख्यधारा-हमारी विचारधारा“ विषय पर विस्तृत विचार रखें और पांचवे अतिम सत्र में अध्यक्षता राधा मोहन प्रजापत ने की तथा वक्ता के रूप में निवृतमान पार्षद श्री दीपक जैन (टीनू) ने “व्यक्तित्व विकास विषय“ पर सारगर्भित एवं कई उदाहरणों के साथ अपने विचार रखें।
● आप भी विशेष रूप से मौजूद : प्रशिक्षण वर्ग के प्रारंभ में भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं ब्रह्मलीन विधायक लक्ष्मणसिंह गौड़ के चित्रों पर निवृतमान महापौर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड, नगर महामंत्री घनश्याम शेर, नगर उपाध्यक्ष सोनू राठौर, व्यवस्था प्रमुख प्रकाश राठौर, समन्वयक देवकीनंदन तिवारी, मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र झिनीवाल, सतीश कौशिक, शिवसिंह गौड़, शैलजा मिश्रा, शांता भामावत ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात वर्गगीत उपस्थित सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सुनाया गया। प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से श्रीमती मालिनी गौड़, घनश्याम शेर, सोनू राठौर, प्रकाश राठौर, देवकीनंदन तिवारी, शैलजा मिश्रा, शांता भामावत, हेमेंद्र झीनिवाल, राजेश शुक्ला, सुधीर देड़गे, अंशुल शर्मा, मंजूर अहमद, हमीद नियागर, संजय शर्मा, अतुल नेमा, नारायण चौहान, साजिद रॉयल, लता चौहान सहित मंडल में निवासरत प्रदेश व नगर के पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, वार्ड संयोजक, मंडल के मोर्चा अध्यक्ष/महामंत्री, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयेजक, सह संयोजक, जनप्रतिनिधि सहित अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406