इंदौर

भारतीय मजदूर संघ नियमित रूप से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगो को लेकर मैदान में कर रहा है ‘‘संघर्ष’’

Anil Bagora
भारतीय मजदूर संघ नियमित रूप से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगो को लेकर मैदान में कर रहा है ‘‘संघर्ष’’
भारतीय मजदूर संघ नियमित रूप से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगो को लेकर मैदान में कर रहा है ‘‘संघर्ष’’

इंदौर : भारतीय मजदूर संघ नगर निगम इंदौर द्वारा विगत दिनों से अचानक सक्रिय रूप से मैदान में संघर्ष करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं से निजात दिलाने हेतु प्रदेश स्तर के आला अधिकारियों और कई मंत्रियों के साथ इंदौर विधायक, पार्षद के साथ मेयर से लेकर एमआईसी सदस्यों के घर-घर पहुंचकर दैनिक वेतन भोगी और विनियमित कर्मचारियों की मांगों को लेकर मैदान में डटकर समस्याओं को हल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा हैं. दैनिक वेतन भोगी एवं विनियमित कर्मचारीयों के हित में कई समस्याओं का शीघ्र हल निकलने की संभावना है. 

कर्मचारियों को उनके हक मिले इस हेतु मेयर काउंसिल सदस्य प्रभारी जनकार्य समिति माननीय राजेंद्र राठौड़ का आगमन हुआ. भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश चौकसे, सुदेश करोसिया, अविनाश चावरे, राजेश सोनकर, नितिन कैथवास, दिनेश कौशल सहित कई पदाधिकारी द्वारा एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर का स्वागत कर कर्मचारी संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा.

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य राजेंद्र राठौड़ द्वारा 29 दिवस पर कार्यरत कर्मचारियों को शीघ्र 89 दिवस पर किया जावेगा. वही दैनिक वेतन भोगी और विनियमितीकरण एवं विनियमितकर्मी को नियमितीकरण का लाभ देने वह उनसे जुड़ी और अन्य समस्याओं को लेकर शीघ्र ही महापौर महोदय एवं आयुक्त महोदय से चर्चा कर जल्द से जल्द निराकरण करने का भरोसा दिया. इस अवसर पर विशेष रूप से मस्टर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी एवं मीडिया प्रभारी अनिल यादव भी उपस्थित रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News