इंदौर
बालाजी म्युजिकल ग्रुप की ओर से श्री राम के चराणों में समर्पित 24 घंटे की अखंड रामधुन आज से प्रारंभ
Anil Bagora- इंदौर : Anil Bagora
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर एवं बालाजी म्यूजिकल ग्रुप के संचालक युवाओं में तरंग जगाने वाले, ऊर्जावान, मानव सेवा में सदा समर्पित रहने वाले समाज में उभरते हुए समाजसेवी श्री रवि शंकर व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री राम की कृपा से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालाजी म्युजिकल ग्रुप की ओर से श्री राम के चराणों में समर्पित 24 घंटे की अखंड रामधुन एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें समस्त धर्मप्रेमी जनता से सादर अनुरोध है कि आयोजन में पधार कर पुण्यलाभ जरूर ले.
रामधुन स्थापना आज दिनांक 2 सितंबर 2023 शनिवार को सुबह 8.15 श्री राम मंदिर पर हुई, जिसका समापन दिनांक 3 सितंबर 2023 रविवार को सुबह 8.15 एवं हवन सुबह 9. 00 बजे श्री राम मंदिर, प्रजापत नगर इंदौर पर होगा. वहीं रविवार को महाप्रसादी शाम 5.00 बजे से प्रभु इच्छा तक सतत् चलती रहेगी. सभी कार्यक्रम प्रजापति धर्मशाला, प्रजापत नगर, गुरूकुल स्कुल के पास आयोजित होगे. कार्यक्रम की अधिकतम जानकारी के लिए श्री रविशंकर व्यास मोबाईल नंबर 9826048072 से संपर्क करें.