इंदौर
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 : सस्ती बिजली सस्ती गैस देगी केवल कांग्रेस : राजा मांधवानी
Anil Bagoraउषा नगर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत
इंदौर :
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार में ही जनता को सस्ती बिजली और सस्ती गैस मिल सकेगी । भाजपा का लक्ष्य महंगाई को बढ़ाना है और कांग्रेस का लक्ष्य आपके जीवन को आसान बनाना है ।
कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने आज वार्ड क्रमांक 71 में जनसंपर्क किया । इस जनसंपर्क के दौरान बैंक कॉलोनी,विश्व कर्मा नगर व उषा नगर में घर घर जाकर नागरिकों से आशीर्वाद प्राप्त किया । उन्होंने नागरिकों से बेहतर जीवन के लिए कांग्रेस को वोट देकर विजय बनाने की अपील की । इस जनसंपर्क के दौरान स्थान पर नागरिकों से चर्चा में उन्होंने कहा कि भोपाल और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार की सबसे बड़ी दिन महंगाई है । इस महंगाई ने आम आदमी का जीवन मुश्किल बना दिया है । इस दौर में यदि आपको सस्ती बिजली और सस्ती गैस चाहिए तो कांग्रेस को विजय बनाए । कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो की आम आदमी के जीवन की मुश्किलों को आसान करने के लिए काम करती है ।
मांधवानी के लिए पत्नी, बेटे, बहु ने लगाई वोट की गुहार
कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी के लिए उनकी पत्नी, बेटे और बहू ने जनसंपर्क कर नागरिकों से वोट देने की गुहार लगाई । इस दौरान नागरिकों के द्वारा भी वोट देने का वादा किया गया । यहां सभी नागरिकों को परिवर्तन चाहिए ।
कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी के बेटे संदीप मांधवानी ने कल जनसंपर्क किया । उन्होंने सिंधी कॉलोनी और उससे जुड़े हुए क्षेत्र में घर-घर पर जाकर राजा मांधवानी के लिए वोट देने का आग्रह किया । इस दौरान नागरिकों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत करते हुए मांधवानी को विजय बनाने का संकल्प लिया गया ।
इसके साथ ही मांधवानी की पत्नी सरला मांधवानी ने खातीवाला टैंक में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । जबकि उनकी बहू निकिता अग्रवाल ने भी खातीवाला टैंक के ही दूसरे हिस्से को अपना जनसंपर्क का केंद्र बनाया । इन दोनों के द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों से राजा मांधवानी को अपना वोट देकर विजय बनाने की अपील की गई । क्षेत्र के नागरिकों की ओर से भी प्रतिक्रिया स्वरुप यह कहा गया कि यह परिवर्तन का दौर है और हम भी क्षेत्र क्रमांक 4 में परिवर्तन लाना चाहते हैं ।
मांधवानी ने ली बैठक : कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी के द्वारा चुनाव की रणनीति तैयार करने और जनसंपर्क की स्थिति पर विचार करने के लिए क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस जनों की अलग-अलग बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में उन्होंने मतदान के पूर्व तक के आने वाले समय के लिए चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति भी तैयार की ।