इंदौर

अग्रसेन यूथ क्लब के सदस्यों ने ली मताधिकार के प्रयोग की शपथ

Paliwalwani
अग्रसेन यूथ क्लब के सदस्यों ने ली मताधिकार के प्रयोग की शपथ
अग्रसेन यूथ क्लब के सदस्यों ने ली मताधिकार के प्रयोग की शपथ

इंदौर :

अग्रसेन यूथ क्लब ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जागरुकता अभियान चलाने का निश्चय किया है। क्लब के अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल एवं सचिव अंकित गोयल फार्मा ने बताया कि आज बायपास स्थित एक होटल के सभागृह में क्लब के तत्वावधान में करीब 70 युवकों ने अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी गोविंद सिंघल के मुख्य आतिथ्य में 17 नवम्बर 2023 को स्वयं मतदान करने और अपने अन्य साथियों, स्नेहीजनों एवं रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर अतुल गर्ग, रितेश मित्तल, रजत अग्रवाल एवं सुनील गुप्ता ने भी सदस्यों को मताधिकार की महत्ता समझाई। मुख्य अतिथि  गोविंद सिंघल ने कहा कि प्रजातंत्र की मजबूती के लिए समाज के युवकों को अपने मताधिकार का विवेकपूर्ण इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। यूथ क्लब के पदाधिकारी 17 नवम्बर के पूर्व समाज के लगभग सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में समाज बंधुओं को इस आशय की शपथ दिलाएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News