इंदौर

अग्रवाल बंधु अग्रोहा धाम पर रविवार को 56 भोग थाल का देवी-देवताओं को भोग लगाकर समर्पण करेंगे

sunil paliwal-Anil paliwal
अग्रवाल बंधु अग्रोहा धाम पर रविवार को 56 भोग थाल का देवी-देवताओं को भोग लगाकर समर्पण करेंगे
अग्रवाल बंधु अग्रोहा धाम पर रविवार को 56 भोग थाल का देवी-देवताओं को भोग लगाकर समर्पण करेंगे

अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में कुलदेवी महालक्ष्मी सहित अनेक देवी-देवताओं का होगा विशिष्ट पूजन

इंदौर :

अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती पर इस वर्ष अग्रोहा धाम चिमनबाग मैदान पर कुलदेवी माता महालक्ष्मी, भगवान श्रीनाथ, राणीसती दादी, जीणमाता, शाकम्भरी माता, सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम बाबा के दिव्य दरबार सजाए जाएंगे। 

रविवार, 15 अक्टूबर 2023 को सायं 7 बजे से इन सभी दरबारों पर 56 भोग के थाल अर्पण कर भोग लगाए जाएंगे। बड़ी संख्या में समाज बंधु इन दरबारों में अपनी श्रद्धा के अनुरूप ढोल-ढमाकों सहित परम्परा के अनुरूप 56 भोग थाल समर्पित करेंगे।

अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल, प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, कुलभूषण मित्तल, अरविंद बागड़ी, संजय बांकड़ा एवं किशोर गोयल तथा 56 भोग कार्यक्रम के संयोजक नंदकिशोर कंदोई ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 56 भोग के इन थालों में देवी-देवताओं को सभी तरह के व्यंजन समर्पित किए जाएंगे। 

समाजबंधु अपने परिवार सहित चिमनबाग मैदान पर निर्मित अग्रसेन धाम पहुंचकर चंवर, छत्तर, ढोल-ढमाके सहित 56 भोग के थाल लेकर आएंगे और अपने ईष्ट देवी-देवता को भोग समर्पित कर थाल अपने घर ले जाकर प्रसाद के रूप में अन्य सदस्यों, स्नेहीजनों एवं रिश्तेदारों को भी बांट सकेंगे। 

इस 56 भोग थाल की न्यौछावर राशि 11 हजार रुपए प्रति थाल निर्धारित की गई है। बड़ी संख्या में समाजबंधु इन थालों के माध्यम से देवी-देवता की पूजा-अर्चना करेंगे। रविवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती के मुख्य महापर्व पर शहर में यह दिव्य आयोजन होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News