इंदौर
मध्यप्रदेश के अभिभाषकों और पक्षकारों को ई-कोर्ट सर्विसेज ऐप के माध्यम से प्रकरणों की ताजा जानकारी नहीं मिल पा रही है
paliwalwaniई-कोर्ट सर्विसेज ऐप में सुधार कार्य चल रहा है, इसलिए सभी लोगों को इस ऐप के माध्यम से न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की ताजा जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है...
MPHC eServices app के माध्यम से प्रकरणों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है...
इन्दौर.
इन्दौर अभिभाषक संघ इन्दौर के "पूर्व-अध्यक्ष" गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि विगत कई दिनों से ecourt services app में सुधार कार्य चल रहा है, इस कारण वर्तमान में ई-कोर्ट सर्विसेज ऐप के ठीक से काम नहीं कर पाने की वजह से ई-कोर्ट सर्विसेज ऐप के माध्यम से अभिभाषकों को प्रकरण की तारीख आदि की ताजा जानकारी प्राप्त करने में असुविधा हो रही है।इसके संबंध में चर्चा करने पर कंप्यूटर विभाग के प्रभारी महोदय ने सम्बन्धित व्यक्तियों से चर्चा कर बताया है कि ई-कोर्ट सर्विसेज ऐप में अभी सुधार कार्य चल रहा है और जल्दी ही इस ऐप पर सभी जानकारी अपडेट होना शुरू हो जायेगी।
फिलहाल मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी एवं संचालित एक ऐप MPHCeServicesapp है, जिसकी लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=gov.mp.mapit.mphc है। MPHC eServices apps को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है तथा इसके माध्यम से प्रकरण के संबंध में अपडेट ताजा जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- गोपाल कचोलिया "अभिभाषक" 9827094681 पूर्व-अध्यक्ष" इन्दौर अभिभाषक संघ