इंदौर
आबकारी विभाग जिला इंदौर की नशा के विरूद्ध कार्यवाही
Paliwalwaniइंदौर : इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज की गयी कार्यवाही में 116 बोतल विदेशी मदिरा के जब्त की गयी। आरोपियों को मौके पर से ही गिरफ्तार किया गया।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे ने बताया कि उक्त कार्यवाही नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुदगल के निर्देशन में की गयी। बताया गया कि जवाहर मार्ग स्थित आराध्या अपार्टमेंट के मकान नंबर 376 से आकाश पिता विनोद वरवडे एवं गोविंद पिता अशोक सैनी के आधिपत्य से विभिन्न ब्रांड की कुल 116 बोतल विदेशी मदिरा कुल 87 बल्क लीटर जब्त की गई।
आरोपियों के पास मदिरा संग्रहण संबंधी वैधानिक दस्तावेज नहीं पाए गए। आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा की अनुमानित मूल्य 60 हजार 900 रूपये है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया एवं न्यायलय द्वारा आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिये गये। नशे के विरूद्ध प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध कब्जा की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।