इंदौर

नशामुक्त इंदौर की दिशा में इन्दौर पुलिस की एक नई पहल

sunil paliwal-Anil paliwal
नशामुक्त इंदौर की दिशा में इन्दौर पुलिस की एक नई पहल
नशामुक्त इंदौर की दिशा में इन्दौर पुलिस की एक नई पहल

इंदौर पुलिस द्वारा ड्रग पैडलर्स एवं नशाखोरी करने वालों की परेड करवाकर, दिलाई उन्हें नशा नहीं करने की शपथ

ड्रग पैडलर्स एवं नशे के एडिक्ट्स की जानकारी, फिंगर प्रिंट आदि लेकर भरवाएं उनसे डोजियर

सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग इंदौर के सहयोग से डॉक्टर्स व टीम द्वारा की गयी, नशा करने वालों की काउसलिंग और दिया उन्हें उचित परामर्श

इंदौर :

  • शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों तथा इनका नशा कर अपराध करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण तथा नशाखोरी करने वालों पर अंकुश लगा, उनकी इस लत को दूर करने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री मकरंद देऊस्कर के दिशा- निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा नशामुक्त इन्दौर बनाने की दिशा में एक नई पहल करते हुए, आज दिनांक 10 सिंतम्बर 2023 को पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया इंदौर, पर नगर के सभी थाना क्षेत्रों के ड्रग पैडलर्स एवं नशाखोरी करने वालों की परेड करवाकर, उन्हें नशा नहीं करने की शपथ दिलावाई गई। 

पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री मकरंद देऊस्कर एवं अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य) इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में आयोजित इस परेड व काउंसलिग शिविर में नगरीय इन्दौर के सभी ज़ोन के पुलिस उपायुक्तगण एवं अति. पुलिस उपायुक्तगण सहित सहायक पुलिस आयुक्तगण एवं थाना प्रभारीगण अपनी टीम के साथ, अपने थाना क्षेत्रों के अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले पैडलर्स एवं ड्रग और नशे के एडिक्टस को साथ लेकर, पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया लेकर आये। जहां पर इन पैडलर्स एवं नशे के एडिक्ट लोगों की पुलिस टीमों द्वारा उनकी बेसिक जानकारी, उनके फिंगर प्रिंट, फोटो आदि लेकर उनसे डोजियर भरवाकर, उन्हे नशा नहीं करने व कोई अपराध नहीं करने की हिदायत दी गयी। 

इसके साथ ही इंदौर पुलिस द्वारा  सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग इंदौर के तत्वाधान में अष्टसिद्वि नशामुक्ति एवं शोध संस्थान, कबीटखेड़ी इंदौर के सहयोग से, उक्त नशा करने वालों की नशें की लत को छुड़ाने के लिये, डॉक्टर्स एवं विशेषज्ञों की टीम द्वारा काउंसलिग कर, उन्हें उचित परामर्श दिया गया तथा उनके निशुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गयी। 

पुलिस अधिकारियों द्वारा इन पैडलर्स एवं नशा करने वालों से बात कर, उनके नशा करने का कारण व इसके स़्त्रोत आदि के संबंध में भी जानकारी ली तथा उन्हें नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारें भी बताया गया। इस दौरान कई एडिक्ट व्यक्तियों के साथ उनके परिजन व बच्चें भी आएं, जिनकों देखकर, उन्होंने इस नशे के अंधकार से निकलने के लिये, इन्दौर पुलिस के साथ मिलकर नशा नहीं करने का संकल्प लेकर, शपथ भी ली।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News