इंदौर
वार्ड 17 में विधायक निधि से बोरिंग की सुविधा मिली
muksh joshiइंदौर। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता की विधायक निधि से जगन्नाथ नगर वार्ड क्रमांक 17 में उर्मिला पटेल के वहां बोरिंग हुई। वार्ड पार्षद श्री अशोक कुशवाह, वार्ड संयोजक गोपाल चैहान, महेन्द्र कुशवाह, अनिल तिवारी, सियाराम पटेल, लखन साहू, नरेन्द्र बागोरा, नितेश जोशी, विजय जोशी (पार्षद), ने विधायक, पार्षद महोदय को धन्यवाद देकर नवाजा। वार्ड की जनता ने कहा कि क्षेत्र के पार्षद श्री अशोक कुशवाह की मेहनत ओर अर्थक प्रयासों का ही परिणाम है कि मोहल्ले की जनता को पानी की समस्या से निजात मिली। रहवासियों ने घन्यवाद दिया।