इंदौर

पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की 17 को मीटिंग होगी

Sunil Paliwal
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की 17 को मीटिंग होगी
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की 17 को मीटिंग होगी

इंदौर। पालीवाल वाणी को सूत्रों ने बताया कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की कार्यकारिणी की मीटिंग रविवार 17 जूलाई को दोपहर 3 बजे समाज भवन इंदौर पर आहुत की गई है। जिसमें 15 अगस्त के आयोजन एवं चांदेर भूमि से संबंधित चर्चा होना बताया गया हैं। आवश्यक होने पर अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा होगी। सूत्र बताते है कि कार्यकारिणी की मीटिंग का एजेंडा मीडिया तक पहुंचने पर मंत्री जी का आंतरिक मामला फिर उजागर हो गया है। वो जितना मीडिया से छिपा कर काम करते है, उतना ही समाज में चर्चा का विषय बन जाता है। संभवता सूचना है कि पदाधिकारियों के काम में भी मंत्री हस्तक्षेप कर उनको काम करने से रोक रहे है। जो उचित नहीं जिसका जो काम है उसे उसी परिपाटी से किया जाना समाजहित में उचित होगा। 
?तिरछी वाणी का आगाज-जय चारभुजा री ?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News