इंदौर

प्रसिद्ध गणेश मंदिर खजराना पर दानदाताओं द्वारा 32 किलो चांदी भेंट

अजय बाफना / गणेश सोनी
प्रसिद्ध गणेश मंदिर खजराना पर दानदाताओं द्वारा 32 किलो चांदी भेंट
प्रसिद्ध गणेश मंदिर खजराना पर दानदाताओं द्वारा 32 किलो चांदी भेंट

इंदौर. (खजराना गणेश मंदिर से कैमरामैन अजय बाफना के साथ गणेश सोनी...✍️) मध्य प्रदेश इंदौर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश मंदिर पर दानदाताओं द्वारा 32 किलो चांदी भेंट की गई. भेंट की गई चांदी से भगवान गणेश जी का विशाल सिंहासन बनाया जाएगा. खजराना गणेश मंदिर के दरबार में वरिष्ठ पुजारी सुमित भट्ट के जजमान श्री राम गोपाल जी रजक वह उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राधा रजक ने अपने भतीजे श्री सूरज रजक की प्रेरणा से भगवान गणेश मंदिर पर 11 किलो चांदी भेंट की गई. इस अवसर पर मंदिर के कई वरिष्ठ पुजारी लोग मौजूद रहे. विनीत भट्ट सतपाल भट्ट सुमित भट्ट पार्थ भट्ट मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर बालाजी फाउंडेशन के विनोद अग्रवाल द्वारा दी 21 किलो चांदी भेंट की गई. जयपुर के कारागीर द्वारा इस चांदी से खूबसूरत भगवान गणेश जी का सिंहासन बनाया जाएगा. भक्तों की द्वारा दिए जा रहे दान से मंदिर का विकास लगातार जारी हैं. छोटे मंदिर का स्वरूप धीरे-धीरे विशाल रूप में विकसित हो गया. आज यह मंदिर देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. गणेश मंदिर पर दूर-दूर से लोग यहां पर अपनी मन्नत मंगाते है, मनोकामना पूरी होने दर्शन के लिए आते हैं और अपनी मन्नत पूरी होने के बाद यहां पर अपनी इच्छा शक्ति द्वारा लाखों रुपए का दान दिया जाता हैं. यहां भक्तों के लिए दोनो टाइम भोजन की व्यवस्था भी रहती है वही बाहर से आने वालों के लिए निवास स्थान भी उपलब्ध रहता हैं. पंडित सतपाल महाराज ने बताया कि 11 किलो चांदी दान में मिलने के बाद भी अभी सिंहासन के लिए 50 किलो चांदी की और जरूरत है. पुराने सिंहासन की 33 किलो चांदी निकली थी, जिसे नए सिंहासन के उपयोग में लिया जाएगा. पुजारी पंडित सतपाल महाराज ने बताया कि गणेश जी के नए सिंहासन के लिए 150 किलो चांदी की जरूरत है. अभी तक 100 किलो चांदी भक्तों द्वारा दान की जा चुकी है. अभी 50 किलो चांदी की और जरूरत है.

प्रसिद्ध गणेश मंदिर खजराना पर दानदाताओं द्वारा 32 किलो चांदी भेंट

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News