इंदौर
लाड़ली बहना योजना की 21 वीं किस्त आज जारी होने की उम्मीद : हर माह 1250 रुपए का उपहार
paliwalwani![लाड़ली बहना योजना की 21 वीं किस्त आज जारी होने की उम्मीद : हर माह 1250 रुपए का उपहार लाड़ली बहना योजना की 21 वीं किस्त आज जारी होने की उम्मीद : हर माह 1250 रुपए का उपहार](https://cdn.megaportal.in/uploads/0225/1_1739131181-21st-installment-of-ladli.jpg)
इंदौर. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नारी सशक्तिकरण संकल्प को दोहराते माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के कदम. प्रदेश की लाड़ली बहनों को मिल रहा है हर माह 1250 रुपए का उपहार। लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी करने का दिन 10 फरवरी आ गया है। इसी दिन बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग राशि भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.27 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशियों वाला दिन.
माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21वीं किस्त करेंगे जारी.
देवास के सोनकच्छ से किस्त के 1250 रुपए जारी किए जाएंगे.
26 लाख बहनों को सिलेण्डर रीफिलिंग की राशि भी अंतरित की जाएगी.
1250 ₹ महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 ₹ मिलते हैं.
हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है। त्यौहारों और स्पेशल मौकों पर समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है.