इंदौर

श्री प्रवीण दवे ने हासिल किया कास्य पदक

पालीवाल वाणी ब्यूरो
श्री प्रवीण दवे ने हासिल किया कास्य पदक
श्री प्रवीण दवे ने हासिल किया कास्य पदक

इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री बिरदीचंद जी दवे ( ग्राम.ब्राह्मण टुकड़ा) के सुपौत्र श्री प्रवीण शंभूलाल दवे ने हाल ही में जलगांव में आयोजित 10 वीं सीनियर पश्चिम झोन पुरूष एवं महिला सॉफ्टबॉल चेपियनशिप में मध्यप्रदेश पुरूष टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इस स्पर्धा में पश्चिम झोन से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात की टीमांे ने भाग लिया था। श्री प्रवीण दवे की इस उपलब्धी पर सर्वश्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष श्री श्याम दवे, सचिव लक्ष्मीनारायण बागोरा, शिक्षा मंत्री अनिल दवे, संस्था दवे ग्रुप से भोलीराम दवे, सुरेश दवे, कैलाश दवे, पुखराज दवे, आयुष जोशी, चिराग बागोरा, संस्था ब्राह्मण परिवार सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
Whatsapp no. 09039752406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News